15वीं वर्षगांठ पर सीएम ने कहा- 'दैनिक भास्कर' ने कभी मूल्यों से नहीं किया समझौता

CM said on 15th anniversary Dainik Bhaskar never compromised with values
15वीं वर्षगांठ पर सीएम ने कहा- 'दैनिक भास्कर' ने कभी मूल्यों से नहीं किया समझौता
15वीं वर्षगांठ पर सीएम ने कहा- 'दैनिक भास्कर' ने कभी मूल्यों से नहीं किया समझौता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर ग्रुप ने उपराजधानी में 15वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। होटल तुली इम्पीरियल में रखे इस खास आयोजन को यादगार बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया देवेन्द्र फडणवीस मौजूद थे। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि दैनिक भास्कर ने कभी पत्रकारिता के मूल्यों से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि एक राष्ट्रीय अखबार नागपुर से चल रहा है। 

सीएम ने बताया विश्वसनीय अखबार, जमकर की तारीफ

सीएम ने कहा कि 15 साल में इस अखबार ने ना केवल लोगों को जागृत किया, बलकि जनता की आवाज भी बुलंद की। इस दौरान भास्कर ग्रुप के प्रधान संपादक मनमोहन अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में भास्कर ग्रुप के प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल, संचालक अमित अग्रवाल, समूह संपादक प्रकाश दुबे, संपादक मणिकांत सोनी सहित गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

डाट कॉम के माध्यम से दूर तक पहुंच 

भास्कर ग्रुप अब केवल अखबार ही नहीं, बल्कि डाट कॉम के माध्यम से दुनिया भर के पाठकों से जुड़ चुका है। वैबसाइट के माध्यम से देश-विदेश में हो रही हलचल को सबसे पहले पढ़ा जा सकता है। अखबर और डाट कॉम के जरिए ये मीडिया संस्थान जनजन तक पहुंच बना चुका है। महाराष्ट्र में जहां पाठकों की संख्या कहीं अधिक है, वहीं युवा वर्ग इंटरनेट और एप के माध्यम से ताजा तरीन खबरों से जुड़ा है। 

देश का सबसे विश्वसनीय और नंबर वन अखबार

दैनिक भास्कर लगातार उन मुद्दों को उठाता आ रहा है, जिनका सरोकार आम जनता से है। एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते लोगों से जुड़ी हर तकलीफ साझा की जाती है। यही कारण है कि बहुत ही थोड़े समय में दैनिक भास्कर ने लोगों के जहन में बड़ी छाप छोड़ी है। यही कारण है कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में “दैनिक भास्कर” लोगों की पहली पसंद बन गया है।

हॉकर्स का किया सम्मान
नागपुर संस्करण की 15 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दैनिक भास्कर ने सुबह-सुबह शहर भर में घूम कर प्रत्येक घर में अखबार पहुंचाने वाले हॉकर्स का सत्कार किया। निरंतर कई वर्षों से कठिन परिश्रम करके दैनिक भास्कर को उसके पाठकों के पास पहुंचाने में हॉकर्स का अहम योगदान है। नागपुर ही नहीं, अमरावती, वर्धा, गाेंदिया जैसे शहरों में कई ऐसे हॉकर्स हैं, जो कई वर्षों से निरंतर दैनिक भास्कर काे घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में भास्कर के 15 वर्षों के सफर में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। चाहे कोई भी मौसम हो, हर दिन नियमित रूप से अखबार वितरण करने वाले हॉकर्स की मेहनत और लगन को भास्कर ने सम्मानित किया।

 

Created On :   20 Dec 2017 10:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story