सीएम ठाकरे ने लगवाया कोरोना के टीके का दूसरा डोज, विदर्भ में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

CM Thackeray gets second dose of Corona vaccine, number of infected people increasing rapidly in Vidarbha
सीएम ठाकरे ने लगवाया कोरोना के टीके का दूसरा डोज, विदर्भ में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
सीएम ठाकरे ने लगवाया कोरोना के टीके का दूसरा डोज, विदर्भ में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के टीके का दूसरा डोज ले लिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने जे जे अस्पताल में जाकर कोरोना प्रतिबंधक टीके की दूसरी खुराक ली। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने भी कोरोना की टीका लगवाया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निजी सहायक (पीए) तथा शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर और मुख्यमंत्री के परिवार की  मीनाताई पाटणकर ने टीके की खुराक ली। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बीते 11 मार्च को जे जे अस्पातल में कोरोना टीके का पहला डोज लगवाया था। 

नागपुर सहित विदर्भ में बढ़ा संक्रमण

उपराजधानी नाागपुर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5577 नए मरीज सामने आए। 73 लोगों की मौत हुई है। 3277 डिस्चार्ज हुए है। कुल संक्रमित 259735 हो गए हैं। कुल मृतकों की संख्य 5514 तक पहुंच गई। अबतक कुल डिस्चार्ज 201961 हुए हैं। 

भंडारा में संक्रमितों का आंकड़ा कर गया हजार पार

विदर्भ में कोरोना बड़ी तेजी से फैल चुका है। गुरुवार को भंडारा जिले में मरीजों का आंकड़ा 1042 पर पहुंच गया। इसी प्रकार गोंदिया जिले में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया। चंद्रपुर जिले में कोरोनाकाल में पहली बार एक ही दिन में 9 लोगों की जान चली गई। उल्लेखनीय है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी कोरोना ने तेजी से अपनी चपेट में ले लिया है। गुरुवार को भंडारा जिले में 3 लोगों की कोरोना से मृत्यु के साथ १०४२ नए मरीज पाए गए। गोंदिया में भी 5 लोगों की मौत के साथ 576 नए मरीज मिले हैं। चंद्रपुर जिले में पहली बार 9 लोगों की कोरोना से जूझते हुए मृत्यु हो गई जबकि 668 नए मरीज भी मिले हैं। गड़चिरोली जिले में भी आज मरीजों की तादाद ज्यादा रही। यहां पर 2 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया तथा 219 लोग संक्रमित पाए गए। वर्धा जिले में फिर 7 लोगों की जान चली गई तथा 495 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई। यवतमाल जिले में 6 लोगों ने जान गंवा दी और 556 लोग संक्रमित मिले। अमरावती में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी थी लेकिन गुरुवार को 5 लोग काल के गाल में समा गए तथा 378 नए मरीज भी पाए गए। 

अकोला, बुलढाणा, वाशिम में 10 मृत, 1,117 नए संक्रमित

अकोला जिले में गुरुवार को 3 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 489 हो गई, तथा 298 नए पॉजिटिव मिलने से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29,856 पर पहुंच गई है। 287 लोग डिस्चार्ज होने से कुल स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 25,596 हो गई है। 3,771 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है। 

बुलढाणा जिले में गुरुवार को 4 मरीजों की मौत तथा 606 नए संक्रमित मरीज पाए गए। 373 लोगों के स्वस्थ होने से अब तक ठीक हो चुके लोगों तादाद 39,528 पर पहुंच गई है। 5,914 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 

वाशिम जिले में गुरुवार को 3 मरीजों की मौत हो गई। 269 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमित 17,740 तथा मृतकों की संख्या 199 हो गई है। 202 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से अब ठीक हो चुके लोगों की संख्या 15,234 हो गई है। 2,149 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।
 

 

Created On :   8 April 2021 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story