को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम: दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने बैंक प्रबंधन ने एसपी को दिया आवेदन

Co-operative bank scam: Bank management has applied to SP to register an FIR against the culprits
को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम: दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने बैंक प्रबंधन ने एसपी को दिया आवेदन
को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम: दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने बैंक प्रबंधन ने एसपी को दिया आवेदन


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिंदवाड़ा की कृषि शाखा में करोड़ों रुपए का गबन सामने आने के बाद जांच में दोषी पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन गुरुवार को को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक को दिया है। बैंक प्रबंधन ने अपने विधि सलाहकार की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जांच के बाद सामने आई गड़बडिय़ों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया है। बैंक प्रबंधन ने जांच के बाद दोषी पाए गए शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और ऑपरेटर कृष्णा साहू के विरूद्ध कार्रवाई का आवेदन दिया है।  
बैंक प्रबंधन की जांच में ये अनियमितता सामने आई-
शाखा प्रबंधक की आईडी पासवर्ड का उपयोग कर डमी खातों के जरिए लोन पास कराने, इन खातों से एटीएम के जरिए रुपया निकालने, फिर इन खातों में हुए लेनदेन की एंट्रियां डिलीट कर देने जैसी गंभीर अनियमितताएं अब तक हुई जांच में सामने आई है। उक्त जांच को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधन ने चार सदस्यीय टीम के जरिए कराई है।  
मामले में अपेक्स बैंक टीम भी कर रही है जांच-
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने कृषि शाखा छिंदवाड़ा में पाई गई आर्थिक अनियमितताओं की जांच बुधवार को आई अपेक्स बैंक की टीम भी कर रही है। टीम बारीकी से छानबीन में जुटी हुई है। इधर को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधन ने मामले के दोषी शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और फूल सिंह चौरे को गत दिवस निलंबित कर उनके कार्यकाल की विस्तृत जांच चालू करा दी है।
बैंक की अन्य शाखाएं भी संदेह के घेरे में-
करोड़ों के गबन का मामला अभी कृषि शाखा में सामने आया है। कहा जा रहा है कि जिला को-ऑपरेटिव बैंक की अन्य शाखाओं में भी बारीकी से जांच की जाए तो गंभीर आर्थिक अनियमितताओं के और भी मामले सामने आ सकते हंै। मामला सामने आने के बाद खासतौर पर आदिवासी क्षेत्र की शाखाओं को संदेह की नजर से देखा जा रहा है।  
इनका कहना है...
को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से अनियमितताओं को लेकर शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।
- विवेक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक

Created On :   28 Jan 2021 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story