जांच कमेटी अब 19 को सौंपेगी रिपोर्ट

Coal rigging - inquiry committee will now submit report to 19
जांच कमेटी अब 19 को सौंपेगी रिपोर्ट
कोयले की हेराफेरी जांच कमेटी अब 19 को सौंपेगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी व खापरखेड़ा औष्णिक विद्युत केेंद्र में हुई कोयले की हेराफेरी मामले की जांच के लिए बनी चार सदस्यीय कमेटी अब अपनी रिपोर्ट 19 अक्टूबर को महानिर्मिति के सीएमडी संजय खंदारे को सौंपेगी। औष्णिक विद्युत केंद्र में कोयले की हेराफेरी का मामला उजागर होने के बाद महानिर्मिति के सीएमडी खंदारे ने महानिर्मिति के निदेशक की अगुवाई में चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी। कमेटी ने नागपुर आकर जांच-पड़ताल की आैर संबंधित अधिकारियों के साथ पूछताछ की थी। कमेटी को सात दिन में अपनी रिपोर्ट देनी थी, लेकिन कोयले की किल्लत का मामला सामने आने के बाद महानिर्मिति का पूरा फोकस कोयले की आपूर्ति पूर्ववत करने पर रहा। अब कमेटी 19 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Created On :   17 Oct 2021 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story