उड़धन और सेठिया कोल स्टाक में सुलग रही आग- डिस्पोज नहीं होने से बढ़ रहा कोल स्टाक

Coal stock rising due to non-disposable fire in flying and Sethia coal stocks
उड़धन और सेठिया कोल स्टाक में सुलग रही आग- डिस्पोज नहीं होने से बढ़ रहा कोल स्टाक
उड़धन और सेठिया कोल स्टाक में सुलग रही आग- डिस्पोज नहीं होने से बढ़ रहा कोल स्टाक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। कोयलांचल की पुरानी खदानों के बंद होने को लेकर अनिश्चितता के बीच कामगारों ने बड़ी मात्रा में कोयला उत्पादन किया है। वहीं खरीददार नहीं होने से खदानों में कोल स्टाक लगातार बढ़ रहा है। पेंचक्षेत्र की 7 में से 6 खदानों में 4.50 लाख टन कोयला भंडार हो गया है। वहीं गर्मिया शुरू होते ही स्वत: तपन प्रक्रिया से दो कोल स्टाक में आग सुलगने लगी है।
पेंचक्षेत्र की भूमिगत कोयला खदान नेहरिया, माथनी, विष्णुपुरी नंबर-2 और महादेवपुरी, ओपन कास्ट माइंस सेठिया, शिवपुरी और उड़धन में सिर्फ माथनी को छोड़कर शेष सभी खदानों में कोयला का स्टाक लगातार बढ़ रहा है। सेठिया ओसीएम के बाद उड़धन ओसीएम के कोल स्टाक में स्वत: तपन प्रक्रिया से आग सुलग रही है। उड़धन में 2.64 लाख टन और सेठिया में 1.05 लाख टन कोयला भंडार है। पिछले साल भी इन ओसीएम के कोल स्टाक में आग लगने की बड़ी घटनाएं सामने आई। कई सप्ताह तक आग भड़कने के बावजूद भी प्रबंधन ने उससे हुए नुकसान को उजागर नहीं किया है। कोयला में लगी आग से आसपास का क्षेत्र भट्टी में तब्दील हो रहा है। पहले ही गर्मियों में तापमान 35 डिग्री को पार कर रहा, वहीं उक्त क्षेत्र में तापमान लगभग 2 डिग्री अधिक दर्ज हो रहा है।
शिवपुरी के ओबी  यार्ड में भी आग.
शिवपुरी- झुर्रे मार्ग के समीप शिवपुरी ओसीएम के ओबी डम्पिंग यार्ड में भी कई दिनों से आग सुलग रही है। शाम को अंधेरा घिरते ही आग दूर से नजर नजर आने लगती है। सड़क से गुजरने वालों को कोयला जलने से उत्पन्न धुआं और गैस का सामना करना पड़ रहा है। यहां आग बुझाने अबतक कोई इंतजाम नहीं हुए हैं।
बढ़ रहा कोल स्टाक
ओपन कास्ट माइंस उड़धन : 2.64 लाख टन.
ओपन कास्ट माइंस सेठिया : 1.05 लाख टन.
ओपन कास्ट माइंस शिवपुरी : 60 हजार टन.
भूमिगत कोयला खदान नेहरिया : 52 हजार टन
भूमिगत कोयला खदान महादेवपुरी : 26 हजार टन.
भूमिगत कोयला खदान विष्णुपुरी नंबर-2  : 16 हजार टन.
इनका कहना है
क्षेत्र के कोयला नीलामी की प्रक्रिया जारी है। जल्दी ही कोयला डिस्पेज कर दिया जाएगा। जिन कोल स्टाक में आग सुलगी, वहां पानी छिड़काव कर आग बुझाने का प्रयास हो रहा है।
 सुहाष पांडया, महाप्रबंधक, पेंचक्षेत्र परासिया

 

Created On :   2 April 2018 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story