- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पावर प्लांट के नाम पर खदान से निकला...
पावर प्लांट के नाम पर खदान से निकला कोयला हुआ चोरी

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। पेंच क्षेत्र की उरधन खदान से खंडवा सिंघाजी पॉवर प्लांट जाने वाला कोयला चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि कोयला चोरी का यह खेल लम्बे समय से जारी है। खिरसाडोह साइडिंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग रखी जा चुकी है।
जानकारी अनुसार पेंचक्षेत्र की उरधन ओपन कास्ट खदान से खंडवा स्थित सिंघाजी पावर प्लांट को कोयला सप्लाई होता है। खदान से निकाले गए कोयले को खिरसाडोह साइडिंग से लगेज ट्रेन के जरिए खंडवा पॉवर प्लांट भेजा जाता है। खदान से खिरसाडोह साइडिंग तक कोयले को पहुंचाने के लिए नागपुर की महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी को ठेका मिला है। 7 जून को उरधन खदान से कोयला लेकर निकला ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1474 बीजी साइडिंग में वजन कराने के बाद खिरसाडोह साइडिंग की जगह तामिया की तरफ निकल पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त ट्रक को तामिया के पास से पकड़ लिया था। जिसमें 25 टन कोयला बरामद हुआ। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी शशिकांत वर्मा ने पिपरिया में इस कोयले को बेचने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। इसी के तहत वह अपने साथी लक्की यादव और प्रशांत वर्मा के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवर तौसीन खान, क्लीनर सलमान खान की मदद से कोयला चोरी करा रहा था। पुलिस ने मास्टर माइंड शशिकांत वर्मा सहित अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
2 लाख टन कोयला जाना है पॉवर प्लांट-
उरधन खदान से सिंघाजी पॉवर प्लांट खंडवा को 2 लाख टन कोयला सप्लाई किया जाना है। 9 फरवरी से लगातार रेलवे की रैक लग रही है। खदान से बीजी साइडिंग आने के बाद कोयले को क्रशर में डालकर बारीक किया जाता है, फिर इसे खिरसाडोह साइडिंग से मालगाड़ी के जरिए खंडवा भेजा जाता है।
पॉवर प्लांट को बढ़ानी पड़ी अपनी सुरक्षा-
खदान से खिरसाडोह साइडिंग पर डम्प होने वाला कोयला रातों रात बाजार में उतारा जा रहा था। कोयला चोरी की बढ़ती शिकायतों के चलते पॉवर प्लांट ने कोयले की सुरक्षा को बढ़ा दी है। इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़े व्यक्तियों पर भी संदेह जताया जा रहा है।
इनका कहना है-
कोयले को बाजार में बेचने की नीयत से गायब करने के पीछे मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। शेष चार आरोपियों की तलाश जारी है। अब तक इस मामले में ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। जांच जारी है।
अनिल शुक्ला, (डीएसपी परासिया)
Created On :   14 Jun 2022 6:53 PM IST