कोयला व्यापारी का बेटा लापता थाने में अपहरण का मामला दर्ज

Coal traders son missing, kidnapping case registered in police station
कोयला व्यापारी का बेटा लापता थाने में अपहरण का मामला दर्ज
हड़कंप कोयला व्यापारी का बेटा लापता थाने में अपहरण का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राधास्वामी सतसंग भवन लकड़गंज के कोयला कारोबारी मनोज केसिया का 13 वर्षीय बेटा वैभव केसिया गुरुवार की शाम करीब 5 बजे गायब हो गया। वह घर से सामान खरीदने के लिए निकला था। परिजनों ने लकड़गंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी के बारे में जानकारी लेकर अपहरण का मामला दर्ज किया। बाद में वैभव के अमरावती में सकुशल मिलने से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली।

अमरावती पुलिस ने फोन किया

पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम वैभव घर से 500 रुपए लेकर स्टेशनरी की दुकान पर गया। वहां से कुछ वस्तुएं खरीदी। उसके बाद कुछ अन्य जगहों पर गया। वह जहां पर भी गया था, वहां पर उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। पश्चात वह एक ऐसी जगह गया जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। वैभव जब वापस घर नहीं लौटा, तब परिजन अपने स्तर पर उसकी तलाश करने लगे। कुछ पता नहीं चलने पर लकड़गंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी व अपहरण की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे में वैभव नजर आया, लेकिन वह ऐसी जगह से गायब हो गया, जहां पर कैमरे नहीं लगे थे। रात करीब 11 बजे लकड़गंज पुलिस को अमरावती के कोल्हापुरी गेट थाने से सूचना मिली कि वैभव केसिया उन्हें मिला है।

कोई वाहन वाला ले गया अमरावती

पुलिस छानबीन कर रही है कि वह नागपुर से अमरावती कैसे पहुंचा। वैभव डरा हुआ था। वह पुलिस और परिजनों को कुछ ठीक से नहीं बता पा रहा था। वैभव का कहना है कि किसी वाहन वाला उसे अमरावती तक लेकर गया था। वैभव अमरावती में दांडी आश्रम के पास पहुंचा, तो जिद करने लगा कि उसे आश्रम में रुकने दिया जाए। आश्रम वालों को भी वह कुछ ठीक से नहीं बता पा रहा था, इसलिए आश्रम के लोगों ने पुलिस को फोन किया, तब कोल्हापुरी गेट थाने की पुलिस ने आश्रम में पहुंचकर वैभव को कब्जे में लिया। वैभव ने पुलिस को बताया कि वह अमरावती में रात करीब 9.30 बजे पहुंचा था। आगे की जांच जारी है।

Created On :   8 Oct 2022 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story