धीरे-धीरे बढ़ रही है ठंड, गर्म कपड़ों से गुलजार हुए संतरा नगरी के बाजार

Cold increases slowly, Now huge demand of winter cloths in market
धीरे-धीरे बढ़ रही है ठंड, गर्म कपड़ों से गुलजार हुए संतरा नगरी के बाजार
धीरे-धीरे बढ़ रही है ठंड, गर्म कपड़ों से गुलजार हुए संतरा नगरी के बाजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौसम में बदलाव के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की डिंमांड बढ़ रही है। बाजारों में दुकानें सज गई हैं। घरों में भी लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। सुबह और देर शाम घर से निकलते समय गर्म कपड़ों की आवश्यकता महसूस हो रही है। अब तक शहर के प्रमुख बाजारों में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों पर गर्मी के मौसम के हिसाब से कपड़े दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब उनकी जगह गर्म व ऊनी कपड़ों ने ले लिए हैं। दुकानों पर ऊन भी नजर आने लगे हैं। रेडीमेड गारमेंट के दुकानदारों को कहना है कि इस बार सर्दी के कपड़ों के बहुत वेरायटी औप डिजाइन उपलब्ध हैंं। यह ग्राहकों की डिमांड पर मंगाए जाते हैं। इस बार ऊनी कपड़ों के अलावा वेलवेट और लेदर जैकेट भी उपलब्ध हैं। लेदर जैकेट ठंड में राहत देती है। रजाइयों और कंबल की दुकानें भी सजी हैं। युवा नए फैशन की डिमांड कर रहे हैं। गर्ल्स की खास पसंद फर वाले जैकेट हैं। 

Created On :   17 Nov 2019 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story