आधार सीडिंग को लेकर कलेक्टर नगर निगम के रवैये पर हुए नाराज

Collector angry over attitude of Municipal Corporation regarding Aadhaar seeding
आधार सीडिंग को लेकर कलेक्टर नगर निगम के रवैये पर हुए नाराज
आधार सीडिंग को लेकर कलेक्टर नगर निगम के रवैये पर हुए नाराज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग के काम का ब्यौरा जब कलेक्टर भरत यादव ने लिया, तो इसमें नगर निगम के रवैये पर उन्होंने नाराजगी जताई। समय सीमा बैठक में उन्होंने निगम द्वारा अपेक्षा के अनुरूप कार्य न करने और अधिकारियों के बैठक में शामिल न होने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही यह भी कहा कि अब यदि नगर निगम का अमला इसमें सहयोग नहीं करता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजें। 
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण जल्द कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि डबल लॉक केंद्रों और समिति स्तर पर खाद-बीज की उपलब्धता बनी रहे और खाद की कालाबाजारी और अमानक खाद के विक्रय की शिकायतों पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, वीपी द्विवेदी आदि मौजूद थे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को आने वाले दिनों में जगह चिन्हित कर पौधारोपण कराने के निर्देश दिये। 
 

Created On :   11 Aug 2020 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story