पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की कलेक्टर ने की नियुक्ति

Collector appoints returning and assistant returning officers for Panchayat elections
पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की कलेक्टर ने की नियुक्ति
पन्ना पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की कलेक्टर ने की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी होंगे। जबकि अधीक्षक भू-अभिलेख एस.के. तोमर एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ओण्पीण् त्रिवेदी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह पन्ना जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए तहसीलदार दीपाली जाधव रिटर्निंग अधिकारी और परियोजना अधिकारी अशोक कुमार विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पवई जनपद पंचायत के लिए तहसीलदार ज्योति राजपूत रिटर्निंग अधिकारी और परियोजना अधिकारी दुर्गाचरण अहिरवार सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अजयगढ जनपद पंचायत के लिए नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार रिटर्निंग अधिकारी और पशु चिकित्सा सहायक शल्य डॉ. मोतीलाल प्रजापति सहायक रिटर्निंग अधिकारीए गुनौर जनपद पंचायत के लिए तहसीलदार रामनिवास चौधरी रिटर्निंग अधिकारी और सहायक यंत्री प्रशांत वर्मा सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा शाहनगर जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए प्रभारी तहसीलदार राकेश कुमार प्रजापति रिटर्निंग अधिकारी और सहायक यंत्री हजारीलाल प्रजापति सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Created On :   25 May 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story