सागर से चोरी हुई 770 मार्कशीटों को PG कॉलेज ने किया निरस्त

College abrogated stolen mark sheets, new series will be issued
सागर से चोरी हुई 770 मार्कशीटों को PG कॉलेज ने किया निरस्त
सागर से चोरी हुई 770 मार्कशीटों को PG कॉलेज ने किया निरस्त

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पीजी कॉलेज की स्वशासी परीक्षाओं की 770 मार्कशीट एक माह पूर्व सागर में चोरी हो गईं। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कॉलेज प्रबंधन एक माह तक मार्कशीट मिलने का इंतजार करता रहा। मार्कशीट का अब तक कोई सुराग नहीं लगा। अब कॉलेज प्रबंधन ने चोरी गईं मार्कशीट को निरस्त कर दिया है। छात्रों को नई सीरीज की मार्कशीट जारी की जाएगी। सागर से मार्कशीट लाने में हुई लापरवाही का खामियाजा उन विद्यार्थियों को भुगतना होगा जो लंबे समय से मार्कशीट मिलने का इंतजार कर रहे थे। चोरी गईं मार्कशीट की संख्या को लेकर कॉलेज प्रबंधन सही जानकारी देने से बचता रहा। निरस्त किए जाने के बाद चोरी हुई मार्कशीट का सही आंकड़ा सामने आया।

यह है मामला
पीजी कॉलेज के प्राध्यापक एसके झारिया ऑटोनोमस परीक्षाओं की मार्कशीट पर डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के उप कुलसचिव (परीक्षा) के हस्ताक्षर कराने गए थे। उन्होंने गोपालगंज सागर के पुलिस थाने में 25 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई की उपकुलसचिव के हस्ताक्षर के बाद छिंदवाड़ा की ओर रवाना होने के दौरान अंकसूचियों से भरी अटैची चोरी हो गई।

नई मार्कशीट जारी होंगी, छात्रों को करना होगा इंतजार
चोरी गईं मार्कशीट को कॉलेज प्रबंधन ने निरस्त कर दिया है। छात्रों को दूसरी सीरीज की नई मार्कशीट जारी की जाएंगी। परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद से छात्र मार्कशीट मिलने का इंतजार कर रहे थे। कुछ छात्रों को तो डेढ़ से दो वर्ष के इंतजार के बाद मार्कशीट मिलने वाली थी। लापरवाही के चलते मार्कशीट चोरी होने की घटना से विद्यार्थियों की समस्या बढ़ गई है। उन्हें नई मार्कशीट के लिए फिर से लंबा इंतजार करना होगा।

इनका कहना है
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की संबद्धता अंतर्गत उप कुलसचिव परीक्षा हस्ताक्षरित अंकसूचियां सागर में चोरी हो जाने के कारण निरस्त की गई हैं। छात्रों को दूसरी सीरीज की नई अंकसूचियां जारी की जाएंगी।
डॉ यूके जैन, प्राचार्य, पीजी कॉलेज

Created On :   27 Jun 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story