- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- College athletics event nagpur maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: ऋतुजा, दिशांत 1500 मीटर दौड़ में अव्वल ,साक्षी, आदर्श सबसे तेज एथलीट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी की स्टार एथलीट ऋतुजा शेंडे और दिशांत वर्मा ने नागपुर यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित अंतर कॉलेज एथलेटिक्स स्पर्धा की 1500 मीटर दौड़ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। महिला वर्ग में ऋतुजा ने जहां (4:57:16 मिनट) प्रतिद्वंद्वी एथलीट गीता चाचेरकर को 11 सेकंड से अधिक समय के अंतर से परास्त कर दिया, वहीं पुरुषों में दिशांत ने (4:13:76 मिनट) प्रथम स्थान हासिल किया।
अमरावती रोड स्थित नागपुर यूनिवर्सिटी के सिंडर ट्रैक पर आयोजित स्पर्धा की महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में गीता ने 5:08:52 मिनट का समय निकाला जबकि रिया दोहेत्रे ने 5:34:84 मिनट में दौड़ पूरी की। पुरुषों में सीपी एंड बेरार कॉलेज के आकाश मेश्राम (4:17:27 मिनट) ने रजत और साकेत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मनोज पांडे (4:17:86 मिनट) ने कांस्य पदक जीता। दूसरे दिन हुई पुरुषों की ऊंची कूद में हिस्लॉप कॉलेज के जी राजेश (1.75 मीटर) ने स्वर्ण, एसएन मोर तुमसर के धनंजय (1.70 मीटर) ने रजत, सिटी प्रीमियर कॉलेज के प्रज्ज्वल लटाले (1.65 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।
महिलाओं के गोलाफेंक में आईडीसीपीई की शिवानी नेगी (9.30 मीटर) ने स्वर्ण, एस जाजू जीएस कॉलेज पिपरी की भावना बावने (7.60 मीटर) ने रजत और वैशाली लुटे (7.21 मीटर) ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में एसबी सिटी कॉलेज की श्वेता वासुले (20:79 सेकंड) ने प्रथम, सिटी प्रीमियर की निधि तिवारी (22:02 सेकंड) ने द्वितीय और बालपांडे कॉलेज की सबिता खंदादे (24:26 सेकंड) ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिलाओं की ऊंची कूद में जेसीपीई की अर्चना (1.30 मीटर) ने स्वर्ण, आरएमपीसी भंडारा की निकिता बावने (1.25 मीटर) ने रजत, पिपरी की सोनु लासुंते (1.17 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।
साक्षी, आदर्श सबसे तेज एथलीट
स्पर्धा की फर्राटा दौड़ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एसबी सिटी कॉलेज की साक्षी अांबेकर और विद्याभारती कॉलेज सेलु के आदर्श भुरे ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। साक्षा ने जहां 13:06 सेकंड का समय निकाला वहीं आदर्श ने 10:80 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया। महिलाओं में एसबी सिटी की उत्कर्षा लेंडे (13:12 सेकंड) ने रजत और रेणुका कॉलेज की आदिति फाले (13:94 सेकंड) ने कांस्य पदक जीत लिया। पुरुषों में हिस्लॉप कॉलेज के गोपाल पलांदुरकर (11:10 सेकंड) दूसरे और जी राजेश (11:30 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ पर अपने दबदबे को कायम रखते हुए सायली वाघमारे (1:00:41 मिनट) ने स्वर्ण पदक जीत लिया। जया रानी (1:01:70 मिनट) ने रजत और मीना कलंबे (1:04:34 मिनट) ने कांस्य पदक जीत लिया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केबल कार के लिए नागपुर "परफेक्ट' प्लेस, एक सेकंड में 8 मीटर की स्पीड
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में गुप्त मार्ग, हर साल 5000 मवेशियों की तस्करी
दैनिक भास्कर हिंदी: विदेशी महिला ने पुलिस अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, नागपुर में मदद के नाम पर एक शख्स से लूट
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर हाईकोर्ट : अवैध तरीके से मदद के आरोप पर मुश्किल में निर्वाचन अधिकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में पुन: सर्वेक्षण में बढ़े 8083 मतदाता, 42 लाख 71 हजार 420 मतदाता चुनेंगे अपना MLA