बाइक से टकराई कॉलरी अधिकारी की कार, तीन घायल

Colliery officers car collided with bike, three injured
बाइक से टकराई कॉलरी अधिकारी की कार, तीन घायल
शहडोल बाइक से टकराई कॉलरी अधिकारी की कार, तीन घायल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बुढ़ार थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-43 में पकरिया चौराहे पर जमुना-कोतमा कोल्ड फील्ड एरिया के महाप्रबंधक सुधीर सिंह की कार और बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक जितेंद्र लोनिया, सोनू लोनिया व चंद्रभान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कालरी अधिकारी सुधीर सिंह शहडोल की ओर आ रहे थे। उसी दौरान पकरिया चौराहे के पास बाईक से जोरदार भिडंत हो गई। उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में लगे एयरबैग से वे सुरक्षित बच गए। सूचना पर पहुंचे बुढ़ार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्र और उनके स्टॉफ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
 

Created On :   25 Aug 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story