रोड डिवाइडर से टकरा कर बस पलटी, एक की मौत, 11 घायल

Collision with road dividers bus overturned, one died 11 injured
रोड डिवाइडर से टकरा कर बस पलटी, एक की मौत, 11 घायल
रोड डिवाइडर से टकरा कर बस पलटी, एक की मौत, 11 घायल

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/सौंसर। यहां आज दोपहर एक मिनी बस पलट जाने से जहां बस परिचालक की मौत हो गई वहीं 11 यात्रि गंभीर रूप से घायल हो गए। आश्चर्यजनक बात यह है कि बस कंडम श्रेणी की होने के बाद भी बेरोक टोक चल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाकोना में रोड डिवाइडर से टकराकर एक निजी मिनी बस पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 11 यात्री घायल हो गए। घायलों का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना गुरूवार की दोपहर 12.30 बजे की है। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। बस में सवार अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्र के थे जो सौंसर के हाट बाजार में आ रहे थे। 

सौंसर थाना प्रभारी एसआई धर्मेंद्र धुर्वे से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बस कंडक्टर सवरनी निवासी 22 वर्षीय पंकज राय है। बस क्र. जीजे 05 जेड 2626 सवरनी से सौंसर आ रही थी। रामाकोना में ग्राम प्रवेश द्वार के सामने रोड डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस तेज गति में होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। 

बस सीधी कर मृतक को निकाला 
डिवाइडर से टकराकर पलटी बस के नीचेे दबने से पंकज की मौत हुई। बस से सवारी निकालने के बाद जेसीबी मशीन से बस को सीधा करने के बाद ही मृतक का शव निकाला गया। 

घायलों के नाम 
बस में 40 यात्री सवार थे इसमें से 11 यात्री घायल हुए। सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसर टीकाराम लिखारे 80 वर्ष, कोदू तुकमाड 60, प्रेमचंद मेंढे 70, दिवांशु इवनाती 14, चंद्रभान भलावी 32, वंदना पांचडबरे 24, संतोषीबाई गुर्वे 35, गोविंद धानोडे 50, लक्ष्मण धुर्वे 50, प्रेमचंद गोविंद 70, मुरलीधर बल्की 70 का समावेश है। 

कंडम है बस 
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस कंडम की श्रेणी में है। बावजूद वह ग्रामीण मार्ग पर दौड़ रही है। हिचकोले खाती बस अनियंत्रित होने से पलटी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। 

 

Created On :   10 May 2018 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story