- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अग्रसेन जयंती महोत्सव का रंगारंग...
अग्रसेन जयंती महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजाधिराज श्री अग्रसेन का तीन दिवसीय जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को श्री अग्रसेन मंडल की अध्यक्ष उर्मिलादेवी अग्रवाल के हाथों अग्र ध्वजारोहण से हुआ। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसे अग्रबंधुओं का भारी प्रतिसाद मिला। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रकाश मेहाड़िया तथा संदीप अग्रवाल ने बताया कि जयंती समिति पूरे जोर-शोर से काम कर रही है। शुक्रवार को वीम्स हॉस्पिटल द्वारा आयोजित मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप को भारी प्रतिसाद मिला। प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं के विजेता
60 से 70 के दशक के हीरो हीरोइन बनकर आना प्रतियोगिता में प्रथम अर्चना संजय अग्रवाल, द्वितीय दीप्ति संदीप अग्रवाल व नेहा आकाश अग्रवाल, तृतीय उषा संजय अग्रवाल रहीं। पेड़ के पत्तों की माला बनाना में प्रथम सोनल सोनू अग्रवाल, द्वितीय गीतांजलि राजेश अग्रवाल, तृतीय शीतल गौरव चौधरी, फेस ड्राइंग में प्रथम नीलम अग्रवाल, द्वितीय रश्मि अग्रवाल, तृतीय प्रियंका अग्रवाल रहीं। बूगी-बूगी तथा हथेली महिला संस्था द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी अग्रबंधुओं ने खूब सराहा। उद्घाटक कविता अग्रवाल ने कहा कि अग्रमहिला हर क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर रही है। प्रमुख अतिथि अमर अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का संदेश घर-घर तक पहुंचाना आज की आवश्यकता है। प्रमुख अतिथि डॉ. उत्सव अग्रवाल ने कहा कि एक रुपया एक ईंट का सिद्धांत सभी को समझाना होगा। जयंती समिति ने सभी अग्रबंधुओं से निवेदन किया है कि जयंती कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर एकता का परिचय दें।
अग्रसेन जयंती पर शाही शोभायात्रा
सत्य अहिंसा एवं समाजवाद के प्रणेता अग्रकुल अधिष्ठाता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज की जयंती 29 सितंबर को श्रद्धा व उल्लास के साथ किराना ओली स्थित अग्रवाल भवन में मनाई जाएगी। शाम 4 बजे शाही शोभायात्रा निकलेगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस अग्रवाल भवन पहंुचेगी। उसके पश्चात व्यासपीठ पर अग्रसेन महाराज की मूर्ति तथा भव्य प्रतिमा पर अतिथि उर्मिला अग्रवाल तथा अरुणकुमार लोईया के हाथों माल्यार्पण, पूजा-अर्चना, सामूहिक महाआरती के पश्चात अतिथियों का स्वागत तथा उनका मार्गदर्शन होगा। सचिव अहवाल, डिग्रीधारक, मेधावी विद्यार्थियों तथा समाज के बुजुर्गों का सत्कार व पुरस्कार वितरण होगा। जयंती अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की अपील अग्रवाल भवन समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव रवि गाेयल सहित सभी पदाधिकारी, सदस्य व अग्रवाल भवन समिति, अग्रवाल महिला समिति, अग्रसेन युवा समिति कामठी द्वारा सभी समाजबंधुओं तथा गणमान्य आमंत्रित अतिथियों से उपस्थित रहने की अपील की गई है।
Created On :   28 Sept 2019 4:42 PM IST