उपराजधानी में रंगारंग : मनाया मुंशी प्रेमचंद का जन्मदिवस, रविशंकर शुक्ल की भी जयंती मनाई

Colorful occasions : Celebrated Munshi Premchands and Ravi Shankar Shukla birth anniversary
उपराजधानी में रंगारंग : मनाया मुंशी प्रेमचंद का जन्मदिवस, रविशंकर शुक्ल की भी जयंती मनाई
उपराजधानी में रंगारंग : मनाया मुंशी प्रेमचंद का जन्मदिवस, रविशंकर शुक्ल की भी जयंती मनाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर नागपुर के कपिलनगर स्थित मुंशी प्रेमचंद सार्वजनिक वाचनालय में साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का 140वां जन्मदिन मनाया गया। वाचनालय के संचालक अध्यक्ष त्रिभुवनपाल तिवारी ने स्व. मुंशी प्रेमचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद ने अपने साहितय के माध्यम से देेश को एक डोर में बांधा और हिंदू-मुस्लिम एकता की बुनियाद रखी। देश में मुंशी प्रेमचंद जैसे साहित्यकार, उपन्यासकार की जरूरत है, उनकी याद में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में एजाज खान, मनोज गुप्ता, राजकरण मौर्य, अजय त्रिपाठी, अमन मिश्रा, आशीष मिश्रा, मिथिलेश तिवारी, राजीव ओबेरॉय, रामचंद्र गजभिये, साकिर अंसारी, पुरबी तिवारी, कोमल मिश्रा, श्रद्धा गजभिये, जगदीश वर्मा आदि उपस्थित थे। 

छोटा आरजे के नाम संडे की शाम

छोटे-छोटे बच्चों में छुपे होते हैं बड़े-बड़े टैलेंट, और उनके टैलेंट को प्लेटफॉर्म देने का ज़रिया बना है आपका अपना 94.3 माय एफएम, जो लाये हैं यंग-भास्कर छोटा आरजे। बच्चे कई बार बातों ही बातों में बहुत बड़ी बात कह जाते हैं, हमेशा उनके पास किस्सों और कहानियों की ऐसी गुल्लक होती ही है, जो कभी खाली नहीं होती। उसे वे अपने अनोखे अंदाज़ में पेश करते हैं और सबका दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही बच्चों को रेडियो पर लाने और अपने हुनर का जौहर दिखाने का मंच दिया है यंग भास्कर और माय एफएम ने, जिसमे ढूंढे गए शहर के छोटा आरजे। माय एफएम पर यह स्पेशल शो हर संडे दोपहर 4 से 5 बजे तक ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इस संडे माय एफएम की छोटी आरजे बनी वेदिका भोजवानी, जो 10 साल की हैं, और भवन्स विद्या मंदिर में पढ़ती हैं। बेहतरीन आवाज़ और शानदार सेन्स ऑफ़ ह्यूमर के साथ वेदिका को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है, साथ ही वह संगीत और नृत्य में खास रूची रखती है। वेदिका के पैरेंट्स उनकी नन्ही सी बेटी को माय एफएम और यंग-भास्कर के छोटा आरजे में सुनकर बेहद खुश हुए।  तो मिस मत कीजिये, इस अनोखे शो को, जो खास तौर पर आपके बच्चों को उनका हुनर दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अगले रविवार शाम 4 से 5 बजे, फिर एक नए छोटा आरजे के साथ सुनिए माय एफएम और यंग भास्कर प्रेजेंट्स छोटा आरजे। सुनते रहिये 94.3 माय एफएम और पढ़ते रहिए यंग भास्कर।

नागपुर विद्यापीठ का स्थापना दिवस 4 को

इसके अलावा राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ का 97वां स्थापना दिवस 4 अगस्त को ऑनलाइन मनाया जाएगा।  इस अवसर पर बसोली के वरिष्ठ चित्रकार चंद्रकांत चन्ने को इस साल के  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज जीवन साधना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मूल्यांकन व अधिस्वीकृत परिषद के संचालक डॉ. एस. टी. शर्मा उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर करेंगे। डॉ. सुभाष चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आदर्श शिक्षण संस्था पुरस्कार से अंकुश शिक्षण संस्था, आदर्श अधिकारी पुरस्कार से व्यावसायिक परीक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव सतीश मुरमारे, आदर्श शिक्षकेतर कर्मचारी पुरस्कार से सामान्य प्रशासन विभाग के नितीन खरबडे, सामान्य प्रशासन विभाग के संजय घारडे, ग्रंथालय परिचर गणेश बाबू सिंह राठोड़, वीएमवी महाविद्यालय के प्रयोगशाला सहायक मनोज मलकापुरे व 2018-19 का  प्राचार्य बलराज अहेर आदर्श स्मृति शिक्षकेतर कर्मचारी पुरस्कार से मनोज मेश्राम को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार से शासकीय विज्ञान संस्था के संजय घोरमोडे, दादा रामचंद्र बाखरू सिंधु महाविद्यालय के अनिर्बंध मुखर्जी, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विधि महाविद्यालय की दीपाली टेकाम, एलएडी की दिलप्रीत विक्रम सिंह सोखी को पुरस्कृत किया जाएगा। 
 
ईद की दी मुबारकबाद

नौजवान संदल कमेटी के आह्वान पर सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की नमाज घर में ही पढ़ी। कमेटी के अध्यक्ष अ. लतीफ खान ने कहा कि तय दूरी का पालन कर सलाम-दुआ करते हुए मुस्लिम भाइयों को बकरी ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान हाजी गनी खान, वसीम खान, नसीमभाई, नवेद शेख, नईम खान, बिलाल, सद्दाम, शहानवाज खान आदि मौजूद थे। 

रविशंकर शुक्ल की जयंती मनाई

ब्राह्मण सेना की ओर से स्वतंत्रता सेनानी व सीपी एंड बेरार व मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती पर रविभवन स्थित प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। सेना के अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी ने माल्यार्पण किया। महिला अध्यक्ष जयमाला तिवारी, शहर अध्यक्ष चिंटू  पुरोहित, कार्याध्यक्ष प्रतीक त्रिवेदी तथा जनसंपर्क प्रमुख एस पी गिरी महाराज उपस्थित थे।

राधास्वामी सत्संग का पौधारोपण

विश्व पौधारोपण दिवस पर महाराष्ट्र व गुजरात राधास्वामी सत्संग एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराष्ट्र व गुजरात क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया। सोसायटी फॉर प्रिजर्वेशन ऑफ हेल्दी एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी एंड हेरिटेज गैर सरकारी संगठन की पहल पर एक हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने लगभग 60 किस्मों के 3000 से अधिक पौधे लगाए। इनमें सागौन, फलदार, औषधीय, बांस, मसाले और जड़ी-बूटी का समावेश था। आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  एमजीआरएसए के  क्षेत्रीय अध्यक्ष पी. एस. मल्होत्रा, सभी शाखा और सत्संग केंद्रों के सदस्य मौजूद थे। 

अण्णाभाऊ साठे की जयंती मनाई

साहित्यभूषण अण्णाभाऊ साठे स्मारक ट्रस्ट, चिंचभवन में लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की 100वीं जयंती मनाई गई। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने ऑनलाइन सभी समाजबंधु व  कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष लहानु इंगले, नाना प्रधान, मनोज शेंडे, अशोक हटवार, नरेशचंद्र कांबले, योगेश धनकासार, रमेश इंगोले, मनीष वानखेड़े, नत्थू उकुंडे, दीपक बावने, संजय सोनटक्के, रवींद्र खड़से, अंबादास काले, कविता इंगले, भारती कांबले, संजय ठोसर सहित ट्रस्ट के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिवशंकर-हनुमान मंदिर, शांतिनगर व युवा सेना ने किया अंजलि तिड़के का सत्कार

शिवशंकर-हनुमान मंदिर, शांतिनगर व युवासेना के अक्षय मेश्राम की ओर से एसएससी कक्षा 10वीं में 97.43 प्रतिशत लेकर उत्तीर्ण रही शांतिनगर निवासी अंजलि मुकेश तिड़के का भेंटवस्तु देकर सत्कार किया गया। इस दाैरान किशोर पारटकर, नरेश नंदनवार, राकेश गंथाडे, राजेश तिमांडे, मुकेश शेंडे, रामानंद गुप्ता, राजेश शेंडे, दिनेश शेंडे, धीरज मेश्राम, गौरव कुंभारे, प्रतीक नंदनवार, सुशांत नंदानवार, जय नंदनवार, निखिल शर्मा आदि उपस्थित थे।

 
मॉयल के वाणिज्यिक निदेशक बने पटनायक

मॉयल लिमिटेड में बतौर वाणिज्यिक निदेशक पीवीवी पटनायक ने शनिवार 1 अगस्त को पदभार संभाला। पटनायक को विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 31 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले व मॉयल में कार्यकारी निदेशक परियोजना व विविधीकरण के रूप में कार्य कर चुके है। वह 1991 में मॉयल प्रबंधक (प्रक्रिया) के रूप में शामिल हुए थे। विपणन, व्यवसाय विकास, प्रक्रिया, परियोजनाओं और विविधीकरण, विपणन, मूल्य निर्धारण नीतियां आदि क्षेत्र का बेहतर अनुभव है। श्री पटनायक एम.टेक-प्रोसेस धातुकर्म में गोल्ड मेडलिस्ट व पोस्ट ग्रेजुएट भी है तथा मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए भी हैं।

 
आर. पी. शुक्ला वेकोलि के नए निदेशक

पिछले दिनों वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के निदेशक (वित्त) का पदभार राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने  संभाला। इसके पूर्व वे साउथ ईस्टन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिलासपुर में महाप्रबंधक (वित्त) का दायित्व संभाल रहे थे। उल्लेखनीय है कि बीएससी स्नातक  शुक्ला इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। माइंस एंड मेटल उद्योग में करीब 34 वर्ष का अनुभव है। आर.पी. शुक्ला ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल फाइनेंस में एमबीए भी किया हुआ है। श्री शुक्ला ने अपने कार्य के दौरान इंडियन टैक्सेशन, इंटरनल ऑडिट, कॉस्ट मैनेजमेंट, कॉस्ट कंट्रोल तथा फाइनेंसियल एकाउंटिंग का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया है

दवलामेटी में सांसद तुमाने ने किया पौधारोपण

आजाद ग्रुप, दवलामेटी की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सांसद कृपाल तुमाने व युवासेना जिलाप्रमुख हर्षल काकड़े ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर हरीश हिरणवार, संतोष केचे, राहुल बुरबुरे, राजेश कपनीचोर, चक्रधर सिंगारे, रोशन गडपायले सहित बड़ी संख्या मंे कार्यकर्ता उपस्थित थे।




 


 

Created On :   3 Aug 2020 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story