प्रदूषण बोर्ड और निगम का संयुक्त अभियान ,POP की मूर्तियों पर रखेगा नजर

Combined campaign of pollution board and corporation,Look at POP statues
प्रदूषण बोर्ड और निगम का संयुक्त अभियान ,POP की मूर्तियों पर रखेगा नजर
प्रदूषण बोर्ड और निगम का संयुक्त अभियान ,POP की मूर्तियों पर रखेगा नजर

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जल प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम और प्रदूषण विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाएगा। अभियान के तहत प्लास्ट ऑफ पेरिस (POP)की मूर्तियों की बिक्री पर नजर रखेगा। पिछले कुछ साल में जारी हुए इस आदेश के मुताबिक पीओपी की मूर्तियों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। 

गौरतलब है कि इन मूर्तियों का सीधा असर पर्यावरण में पड़ता है जिसके लिए इन मूर्तियों की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। कुछ इसी तरह के  घातक परिणाम को देखते हुए प्रशासन ने इसकी मूर्तियों के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया है। दरअसल 
पीओपी पानी में आसानी से नहीं गलता। इसके निर्माण में होने वाले घातक केमिकल से जलीय जंतुओं का जीवन भी खतरे में पड़ता है। मूर्तिकार 15 किलो प्लास्टर ऑफ पेरिस से छोटी साइज की तकरीबन 30 मूर्तियां बना लेते हैं। पीओपी और मिट्टी की मूर्ति लागत में अंतर होने के कारण पीओपी की मूर्ति बनाने में ज्यादा रूचि दिखाई जाती है।

प्रदूषण विभाग सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि पीओपी मूर्तियों के लिए प्रतिबंध के आदेश पूर्व में जारी हुए है। इन मूर्तियां का उपयोग पर्यावरण के लिए घातक है इसलिए अभियान चलाकर इन पर नजर रखी जाएगी। वहीं नगरनिगम आयुक्त इच्छित गढ़पालेका कहना है कि पूर्व के आदेश पर ही कार्रवाई करते हुए प्रदूषण विभाग और निगम अभियान चलाएगी। कोशिश की जाएगी इन मूर्तियों पर रोक लगे।  
 

Created On :   9 Aug 2017 12:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story