लॉकडाउन में फंसे विद्यार्थियों की मदद के लिए आएं आगे, कोर्स पूरा होने के बाद ही हो एग्जाम

Come forward to help the students trapped in the lockdown
लॉकडाउन में फंसे विद्यार्थियों की मदद के लिए आएं आगे, कोर्स पूरा होने के बाद ही हो एग्जाम
लॉकडाउन में फंसे विद्यार्थियों की मदद के लिए आएं आगे, कोर्स पूरा होने के बाद ही हो एग्जाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 24 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद अब इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन लागू होने के पूर्व जो जहां था, वहीं अटक गया है। इनमें राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय के विविध विभागों और संलग्नित कॉलेजों के विद्यार्थी भी शामिल हैं, जो घर नहीं लौट सके और यहीं अटक गए है। इनमें 30 से 40 विद्यार्थी लेह लद्दाख क्षेत्र के है। लॉकडाऊन और 20 दिन चलेगा ऐसे में इन विद्यार्थियों पर संकट आ गया है। ऐसी स्थिति में नागपुर विवि प्रशासन को दखल देकर विद्यार्थियों के लिए राहत की मूहिम छेड़ने की मांग की गई है। सीनेट सदस्य एड.मनमोहन वाजपेयी ने यह मुद्दा उठाया है। एड.वाजपेयी के अनुसार लेह लद्दाख के विद्यार्थियों पर संकट यह भी है कि वे अपने घर से बाहर निकले तो लोग उन्हें चीनी समझ कर परेशान करते हैं। फिलहाल वाजपेयी अपने स्तर पर इन विद्यार्थियों की मदद कर रहे हैं। मनपा की अपील परलोअर हॉस्टल में कम्यूनिटी किचन शुरु किया गया है। जहां प्रतिदिन करीब 1000 भोजन के पैकेट्स तैयार कर फंसे लोगों को बांटे जा रहे हैं। ऐसे में सीनेट सदस्य ने विवि से लॉकडाऊन में फंसे विद्यार्थियों के लिए भी एक विशेष अभियान चलाने की अपील की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि विवि अपनी वेबसाईट, सोशल मीडिया और प्रसार माध्यमों की मदद से लॉकडाउन में फंसे विद्यार्थियों के नाम और संपर्क मांगे। इसके बाद विवि का विद्यार्थी कल्याण विभाग इसकी पड़ताल करके जरुरतमंदों तक फौरन मदद पहुंचाएं। विवि विद्यार्थी कल्याण संचालक डॉ.अभय मुद्गल ने विद्यार्थियों की मदद का भरोसा दिलाया है।

पाठ्यक्रम पूरा कराने के बाद ही ली जाएं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

विश्वविद्यालय और कॉलेजों के एकेडमिक कैलेंडर को सही करने के लिए विद्यार्थी संगठनों की ओर से विविध मांगे सामने आ रही है। मुख्य मुद्दा यह उठाया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण अंडर और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की पढ़ाई अधूरी रह गई है। सभी विद्यार्थियों के पास टेक्नोलॉजी की सुविधा नहीं होने के कारण ऑनलाइन टीचिंग में पूरी तरह कारगर नहीं है। ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कॉलेज शुरु करके पाठ्यक्रम पूरा कराने के बाद ही परीक्षाएं लेने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से की गई है। संगठन ने शिक्षामंत्री को पत्र लिख कर लॉकडाऊन समाप्त होने के तुरंत बाद नहीं बल्कि 16 मई के बाद कॉलेज शुरु करने का समर्थन किया है। कॉलेज शुरु होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग लागू करते हुए कई चरणों में ( फर्स्ट, सेंकंड, थर्ड और फोर्थ ईयर में विभाजन करके ) कक्षाएं  शुरु करने का मुद्दा उठाया गया है। इसमें भी अंडर और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्राथमिकता देकर उनका कोर्स पूरा कराने की बात कही गई है। इसी तरह इंटरनल असाइनमेंट और प्रोजेक्ट पूर्ण करने के लिए भी विद्यार्थियों को पर्याप्त समय देने का मुद्दा उठाया गया है। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर भी मांग रखी गई है कि परीक्षाएं 20 मई के बाद शुरु करके जून माह तक पूरी कर ली जाएं। जुलाई तक सभी रिजल्ट जारी किए जाएं । इसके बाद जुलाई मध्य से अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलें और कक्षाएं शुरु की जाएं तो अकॅडमिक कैलेंडर संभाला जा सकता है। टिचिंग आवर्स का नुकसान ना हो इसके लिए अगले शैक्षणिक वर्ष की छुटिटयां कम करने की भी मांग की गई है।

 

Created On :   15 April 2020 10:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story