- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोशल मीडिया पर कमेंट, बारात में चली...
सोशल मीडिया पर कमेंट, बारात में चली थी गोली
डिजिटल डेस्क, नागपुर .शादी में हंगामा करने वाले आरोपियों को धर दबोचा गया है। आरोपियों ने बारातियों के बीच जाकर देशी कट्टे से दो बार हवाई फायर किया और युवक को चाकू घोंपा था। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज है। आरोपी समीर खान (23) अंसार नगर मोमिनपुरा, मोहम्मद अल्तमस अंसारी (19), अनवर अंसारी (22), आरिफ अंसारी (19), मोहम्मद कैफ अंसारी (19), संघर्ष नगर झोपड़पट्टी निवासी है। आरोपी शुक्रवार की रात देशी कट्टे से लैस होकर मेहबूब नगर निवासी आफताब खान (22) नामक युवक की बारात मंे पहुंचे। वहां शाहबाज खान नामक युवक से विवाद किया। धमकाते हुए बारातियों के बीच जाकर फिल्मी स्टाइल से दो बार देशी कट्टे से फायर िकया। इससे बारातियों से भगदड़ मची और तनाव का माहौल रहा। घटना के दौरान आरोपी समीर खान (23) ने दुल्हे आफताब के रिश्तेदार अशरफ खान (16) नामक किशोर पर चाकू से हमला िकया।
यह था विवाद :
रिजवान नामक युवक ने अपने बड़े भाई आरोपी समीर की फोटो अपने मोबाइल के स्टेट्स में रखा था। स्टेट्स पर शाहबाज खान नामक युवक ने कमेंट किया कि मैं यहां का बादशाह हूं, दम है तो शादी में आ। इस बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी देशी कट्टे से लैस होकर शादी में बारातियों के बीच पहुंचे और घटित प्रकरण हुआ। प्रकरण में लिप्त आरोपी समीर और उसके साथियों को दबोच लिया गया है। नाबालिगों को भी हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली है।
Created On :   27 Feb 2022 3:34 PM IST