- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जेल भेजे गए कमिश्नर और सीए, 4 लाख...
जेल भेजे गए कमिश्नर और सीए, 4 लाख रुपए रिश्वत लेने का है आरोप
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने रिश्वतकांड के आरोपी केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल पाटील व सीए हेमंत राजंदेकर को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया। सीबीआई ने एक ठेकेदार से 4 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में सीए हेमंत राजंदेकर को गिरफ्तार किया था। जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल पाटील के कहने पर रिश्वत लेने की बात सामने आने पर सीबीआई ने जीएसटी भवन पहुंचकर आरोपी पाटील को भी गिरफ्तार किया था। पाटील के ऑफिस से 5 लाख 85 हजार नकद बरामद किए गए थे। घर की तलाशी के दौरान नकद 7 लाख 40 हजार, सोने के 20 सिक्के व प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए थे। सीबीआई ने सोमवार को दोनों आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने आरोपियों से हुई बरामदगी व डायरी के संबंध में कोर्ट को जानकारी दी। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।
जमानत के लिए याचिका
दोनों आरोपियों ने जमानत के लिए विशेष कोर्ट में याचिका लगाई, लेकिन याचिका पर सुनवाई नहीं हुई। दोनों आरोपियों को जेल जाना पड़ा। मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है।
Created On :   8 March 2022 6:52 PM IST