- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेट्रो का कमर्शियल रन फाइनल करने 16...
मेट्रो का कमर्शियल रन फाइनल करने 16 को विजिट करेगी CSR टीम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बहुप्रतीक्षित मेट्रो प्रोजेक्ट का सपना शीघ्र पूरा होने जा रहा है। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए सबसे अहम पड़ाव जल्द आनेवाला है। सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) टीम की विजिट की तिथि तय कर ली गई है। सीआरएस टीम की यह विजिट 16 जनवरी को संभावित है। सीआरएस विजिट के बाद हरी झंडी मिलते ही मेट्रो रेल के कमर्शियल रन अर्थात व्यावसायिक सेवा शुरू हो सकेगी। बता दें कि मेट्रो द्वारा हाल ही में एटग्रेड सेक्शन अर्थात जमीन की सतह पर दौड़नेवाले मेट्रो के हिस्से यानी खापरी स्टेशन से साउथ एयरपोर्ट स्टेशन तक सफलतापूर्वक ट्रायल रन का परीक्षण कर लिया गया है। इसके बाद आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) द्वारा सर्टिफिकेशन जारी कर उसे अंतिम मंजूरी के लिए सीआरएस के पास भेजा गया था। इसकी विजिट मेट्रो द्वारा सबसे अहम मानी जाती है।
बेस रेट होगा तय: सीआरएस टीम मेट्रो रेल सफर के दौरान यात्री सुरक्षा के उपायों के लिए किए गए इंतजामों का बारीकी से अध्ययन करती है। इसकी अनुमति प्राप्त होने के बाद ही मेट्रो के किराए का बेस रेट तय कर दिया जाएगा और फरवरी के शुरुआती दौर में ही कमर्शियल रन का रास्ता साफ हो जाएगा। इस संदर्भ में महा मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित का कहना है कि कमर्शियल रन से पहले सीआरएस विजिट की तिथि तय हो गई है। सब ठीक-ठाक रहा तो 16 जनवरी को टीम की यह विजिट हो जाएगी।
इसी माह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना : लगभग पांच किलोमीटर के ऐडग्रेड सेक्शन का कमर्शियल रन फ़रवरी से शुरू होना संभावित है। मेट्रो परियोजना का कमर्शियल रन शुरू होने के लिए कमीशनर ऑफ़ रेल सेफ्टी ( सीआरएस ) की परमिशन आवश्यक है। कमर्शियल रन से पहले सीआरएस द्वारा कई चरणों में जाँच की जाती है। संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है की अगर यह प्रक्रिया यदि इसी माह पूरी हो जाती है तो न्यू एयरपोर्ट से खापरी स्टेशन के दरमियान जनता मेट्रो के सफर का मज़ा 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस से उठाना शुरू कर देगी।

Created On :   10 Jan 2018 1:48 PM IST