प्रताडऩा के चलते की थी आत्महत्या -सास ससुर जेठ जेठानी पर मामला दर्ज

Committed suicide due to harassment - Case filed on father-in-law Jetha Jethani
प्रताडऩा के चलते की थी आत्महत्या -सास ससुर जेठ जेठानी पर मामला दर्ज
प्रताडऩा के चलते की थी आत्महत्या -सास ससुर जेठ जेठानी पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझगवाँ थाना क्षेत्र में विगत 20 मई को आग से जलने के कारण पूनम बर्मन की मौत हो गयी थी। उक्त मामले में जाँच के दौरान मायके पक्ष के कथन लिए जाने पर ससुराल वालों की प्रताडऩा के चलते आत्महत्या किया जाना उजागर होने पर पति उमेश बर्मन, जेठ कुँवर लाल, जेठानी ललिता बाई व सास शकुन बर्मन द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जाना बताया गया। जाँच उपरांत सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर अभिरक्षा में लिया गया है। 
प्रताडऩा का मामला दर्ज 
 मझगवाँ थाना क्षेत्र की धनगवाँ निवासी जमीला बी ने अपने शौहर व ससुर के खिलाफ प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार पीडि़त महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह वर्ष 2014 में इब्राहिम उर्फ सलमान मंसूरी से हुआ था। निकाह के तीन वर्ष बाद पति व ससुर जान मोहम्मद उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। गुरुवार को दोनों ने विवाद करते हुए मारपीट कर उसे घायल कर दिया। महिला की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
साइबर अपराध, बनेंगी लघु फिल्में
 पिछले कुछ समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़े हैं। ऐसे अपराधों को रोकने के िलए स्टेट साइबर सेल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सेल द्वारा स्थानीय स्तर पर लघु फिल्में तैयार कर सोशल मीडिया पर डाली जाएँगी  जिसमें साइबर अपराधों व ठगी के नये-नये तरीकों से  बचने के उपाय बताए जाएँगे। जानकारों के अनुसार इसके लिए स्टेट साइबर सेल को साजो-सामान से लैस किया गया है। साइबर सेल के मुख्यालय द्वारा सभी जोन कार्यालयों में इस तरह की फिल्में तैयार करने के लिए  कैमरा, लाइट व साउंड सिस्टम आदि मुहैया कराया गया है।

Created On :   5 Jun 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story