समिति ने प्रमाणपत्र बनाने के सभी रिकॉर्ड तोड़े, हर दिन बने 133

Committee broke all the records of making certificates
समिति ने प्रमाणपत्र बनाने के सभी रिकॉर्ड तोड़े, हर दिन बने 133
नागपुर समिति ने प्रमाणपत्र बनाने के सभी रिकॉर्ड तोड़े, हर दिन बने 133

डिजिटल डेस्क, नागपुर. समाज कल्याण विभाग के जाति वैधता समिति ने सेवा पखवाड़ा उपक्रम के तहत 15 दिन में 2 हजार जाति वैधता प्रमाणपत्र जारी किए। हर दिन 133 प्रमाणपत्र जारी करने का रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले कभी भी इतनी तेजी से प्रमाणपत्र नहीं बने हैं। समिति ने गत वर्ष साल भर में 19 हजार जाति वैधता प्रमाणपत्र जारी किए थे। दो सप्ताह में जिले के 12 स्कूलों में जाकर कार्यशाला भी लेने का रिकॉर्ड बनाया। 

12 स्कूलों में पहुंची समिति

सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) तक तेजी से लोगों के काम निपटाने के शासन के आदेश थे। जिला जाति वैधता समिति ने आदेश को मिशन के रूप में लिया आैर 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिले के 12 स्कूलों में जाकर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी व पालकोें के लिए कार्यशाला ली, जिसमें यह समझाया गया कि जाति वैधता प्रमाणपत्र के लिए किस तरह दस्तावेज अपलोड किए जाएं आैर इसकी क्या प्रक्रिया है। इसी तरह वैधता के लिए क्या-क्या दस्तावेज जोड़ना है। समिति के अध्यक्ष सचिन कलंत्रे, उपायुक्त सुरेंद्र पवार व संशोधन अधिकारी आशा कवाडे ने स्कूलों में जा-जाकर 250 जाति वैधता प्रमाणपत्रों का वितरण 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को किया। इसी तरह 1750 वैधता प्रमाणपत्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन जारी किए। 15 दिन में 2 हजार प्रमाणपत्र जारी करने का रिकॉर्ड बनाया। 

स्कूल में जमा करना है दस्तावेज 

विद्यार्थियों को समिति के कार्यालय में आकर दस्तावेज जमा नहीं करने हैं। स्कूल में ही जमा करने हैं। स्कूल की तरफ से दस्तावेज समिति के पास पहुंचाए जाएंगेष 

Created On :   2 Oct 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story