पीली नदी में जा रहा कंपनी का गंदा पानी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जांच रिपोर्ट भेजी

Companys dirty water going into the peeli River, Pollution Control Board sent investigation report
पीली नदी में जा रहा कंपनी का गंदा पानी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जांच रिपोर्ट भेजी
नागपुर पीली नदी में जा रहा कंपनी का गंदा पानी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जांच रिपोर्ट भेजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्मॉल स्केल इंडस्ट्री उप्पलवाड़ी स्थित एन बी इंटरप्राइजेस का वेस्ट वाटर (गंदा पानी) पीली नदी में जाने के मामले की जांच प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने शुरू कर दी है। अधिकारियों ने घटना स्थल जाकर जांच-पड़ताल की और रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रादेशिक अधिकारी को सौंप दी। उप्पलवाड़ी स्थित एन बी इंटरप्राइजेस में सेलुलोस पाउडर बनता है। यहां से निकलने वाला वेस्ट वाटर पीली नदी में जाता है। वेस्ट वाटर पीली नदी में जाने से नदी का पानी दूषित होने की शिकायत प्रदूषण नियंत्रण मंडल (पीसीबी) नागपुर को मिली थी। पीसीबी नागपुर के अधिकारियों ने घटनास्थल जाकर मौका-मुआयना किया। घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया। वेस्ट वाटर बाहर छोड़ना नियमों का उल्लंघन है। अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई का प्रस्ताव मंडल के प्रादेशिक अधिकारी को भेजा है।

 

 

Created On :   21 Aug 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story