- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मॉडलिंग और मेकअप आर्टिस्ट को स्टेज...
मॉडलिंग और मेकअप आर्टिस्ट को स्टेज दिलाने होगा कॉम्पटीशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। माॅडलिंग और मेकअप आर्टिस्ट को मंच प्रदान करने के लिए मिस्टर, मिस और मिसेज सुपर मॉडल तथा मेकअप किंग एंड क्वीन कॉम्पटीशन का आयोजन किया जाने वाला है, ताकि आर्टिस्ट अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सभी तक पहुंचा सकें। उक्त जानकारी मिस इंडिया दिवा ग्लोब इंटरनेशनल की ऐलिशा यादव ने प्रेस क्लब सिविल लाइन्स में प्रेस कांफ्रेंस में दी। ऐलिशा ने बताया कि, एक इंवेट मे दो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इस समय ज्योति यादव, सुनील यादव, सरफराज इरानी, ग्रूमर कनक भावनिक, कोरियोग्राफर तापेश कांचन उपस्थित थे।
सौंदर्य प्रतियोगिता तथा मेकअप किंग एंड क्वीन के ऑडिशन विदर्भ के चार शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वर्धा में 27 अप्रैल, अमरावती में 28 अप्रैल, नागपुर में 2 मई तथा चंद्रपुर में 4 मई को ऑडिशन लिए जाएंगे। उपरांत सौंदर्य प्रतियोगिता में चुने पार्टिसिपेंट्स को 6 दिन की ग्रूमिंग में स्पीकिंग स्किल्स, एटीट्यूड, मैनर्स, ड्रैसिंग सेंस, वॉक, पोसेस, स्टेज की जानकारी, स्कीन, डाइट एक्सपर्ट वर्कशॉप, पोर्ट फोलियो शूट, सिक्वेन्स और फिनाले में तीन राउंड लिए जाएंगे। मेकअप आर्टिस्ट के लिए 4 दिन की ग्रूमिंग होगी, जिसमें सेल्फ ग्रूमिंग, स्कीन एंड डाइट एक्सपर्ट तथा मास्टर क्लास का सेशन होगा। फिनाले के दिन मेकअप आर्टिस्ट को अपने मॉडल को अपने इच्छानुसार मेकअप करके तैयार करना है, जिसमें वे उन्हें ब्राइडल लुक, एंगेजमेंट लुक, पार्टी लुक दिया जा सकता है।
लुभा रहे समकालीन, पारंपरिक लोककला तथा आदिवासी चित्र
दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा विगत वर्षों में आयोजित विविध कार्यशालाओं में निर्मित चित्रकृतियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का केन्द्र के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर के हाथों दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप-निदेशक मोहन पारखी, कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुलकर्णी, गोपाल बेतावार, प्रेमस्वरूप तिवारी, श्रीकांत देसाई, गणेश थोरात उपस्थित थे। प्रदर्शनी 2 मई तक केंद्र परिसर के नीलकमल सभागृह में आयोजित की गई है। प्रदर्शनी दोपहर 12 से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में समकालीन, पारंपरिक, लोक तथा आदिवासी चित्र शैलियों की आकर्षक चित्रकृतियों का समावेश है। विविध कला शैलियों की पहचान कला रसिकों को हो, इस उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में संपूर्ण भारत वर्ष की विविध कला शैलियों की चित्रकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। प्रदर्शनी को कलाप्रेमियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
Created On :   24 April 2019 3:41 PM IST