एम्बुलेंस में घायल के साथ मेडिकल ऑफीसर को जबरन बिठा लाए दबंग -पीडि़त डॉक्टर ने कोठी थाना में दी शिकायत 

Complaint brought to Dabang-Kothi police station forcibly sealing medical officer with injured in ambulance
एम्बुलेंस में घायल के साथ मेडिकल ऑफीसर को जबरन बिठा लाए दबंग -पीडि़त डॉक्टर ने कोठी थाना में दी शिकायत 
एम्बुलेंस में घायल के साथ मेडिकल ऑफीसर को जबरन बिठा लाए दबंग -पीडि़त डॉक्टर ने कोठी थाना में दी शिकायत 

डिजिटल डेस्क सतना। एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी से रेफर करने से नाराज घायल के परिचित मेडिकल ऑफीसर को भी 108 एम्बुलेंस में जबरन बिठा लिया। डॉक्टर ने किसी तरह अपने आप को उनके चंगुल से आजाद कराया। आरोप है कि दबंगों ने सरकारी डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की। पीडि़त डॉक्टर ने मामले की शिकायत कोठी थाना में की है। कोठी पुलिस ने मामले को एससी मानते हुए इसे आदिम जाति कल्याण थाना के पास भेज दिया है। उधर, सीएचसी के सभी डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा छोड़कर ओपीडी में बैठने से इंकार कर दिया है। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग भी की है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नागौद सीएचसी में भी तोडफ़ोड़ कर डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई थी जिसके चलते डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया था।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को दिए गए शिकायतीपत्र के मुताबिक गुरुवार को रात के करीब पौने 9 बजे कोठी हॉस्पिटल में घायल अवस्था में पवैया निवासी अंकित सिंह पिता रंजीत सिंह आया। वह नशे में धुत था। इस बात की सूचना आवेदक डॉ. एसके वर्मा को अस्पताल के कर्मचारियों ने दी। जिसके एवज में डॉक्टर फौरन अस्पताल पहुंचे। सीनियर मेडिकल ऑफीसर डॉ. वर्मा पर्चे में दवाइयां लिख ही रहे थे कि तभी प्रॉमिश त्रिपाठी डॉक्टर के मुंह में झपट्टा मारकर मास्क छुड़ा लिया एवं सत्तू सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके हाथ से पेन छुड़ा लिया। इस बीच पीछे से विजय सिंह, दादू सिंह ने डॉक्टर को पीछे से पकड़ लिया और गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने डॉ. वर्मा को पहले सफेद रंग की स्कॉर्पियो में बिठाने की कोशिश की मगर डॉक्टर नहीं बैठे बाद में दबंगों ने उन्हें जबरन 108 एम्बुलेंस में बिठा लिया। किसी तरह डॉक्टर ने अपने आपको उनके चंगुल से आजाद कराया। डॉक्टर ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट की वजह से उनके बांए हाथ और गर्दन में में असहनीय दर्द है।
 

Created On :   28 Nov 2020 11:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story