- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीमेंट सड़क के दूसरे चरण का काम 7...
सीमेंट सड़क के दूसरे चरण का काम 7 माह में पूरा करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीमेंट सड़क के पहले और दूसरे चरण के निर्माण कार्यों को 7 माह में 15 सिंतबर तक पूरा करें। जिन सड़कों के काम पूरा हो चुके हैं उनके छोटे-छोटे काम शीघ्र पूरे किए जाएं। सड़कों पर पड़े गट्टू हटाएं और सड़क पर पड़ी धूल साफ की जाए। डिवाइडर के पेंटिंग आदि का काम तत्काल पूरा करें। यह निर्देश विविध प्रकल्प समिति की समीक्षा बैठक में समिति अध्यक्ष प्रवीण दटके ने दिए। मनपा के सभागृह में आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे।
बैठक में सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, स्वास्थ्य समिति सभापति मनोज चापले, वरिष्ठ नगरसेवक सुनील अग्रवाल, अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र ठाकरे, अजीज शेख, मुख्य अभियंता उल्हास देबडवार, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, नगर रचना सहायक संचालक प्रमोद गावंडे, कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध चौगंजकर, मोती कुकरेजा, सतीश नेरल, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कांबले उपस्थित थे।
22 फरवरी को भूमिपूजन
22 फरवरी को अजनी स्टेशन पुल और वर्धा रोड को जोड़ने वाली डीपी सड़क का भूमिपूजन तय किया गया है, जिसकी जानकारी दटके ने ली। उन्होंने मच्छीसाथ, तीन नल चौक, बुधवारी में मटन मार्केट की भी जानकारी ली। वहीं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, घनकचरा व्यवस्थापन, महल का बुधवारी बाजार, सक्करदरा बुधवार बाजार, कमाल टॉकीज के पास बाजार, महल का मासोली बाजार, केलीबाग रोड, गड्डीगोदाम की सड़क, पारडी में सड़क को लेकर होने वाली कार्रवाई की जानकारी अधिकारियों से ली। नदी व तालाब के तकनीकी सलाहकार मोहम्मद इसराइल ने बताया कि नाग नदी प्रकल्प को जीका से आर्थिक मदद मिलने की मान्यता मिल चुकी है, जिसका सुधारित प्रस्ताव जल्द ही दिया जाएगा। 2019 तक स्ट्रीट लाइट का काम पूरा करने और उसकी प्रतिमाह जानकारी देने का भी निर्देश दिए।
"सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन" पर व्याख्यान 9 को
जनमंच की ओर से नेट बैंकिंग व ऑनलाइन व्यवहार के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से बचाव व कौनसी सावधानी बरते इन मुद्दों को लेकर "सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन" पर व्याख्यान का आयोजन शनिवार 9 फरवरी को शंकरनगर स्थित बाबूराव धनवटे सभागृह में किया गया है। व्याख्यान में आईटी विशेषज्ञ प्रशांत जाेशी मार्गदर्शन करेंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों ने व्याख्यानमाला का लाभ उठाने की अपील आयोजकों ने की है।
Created On :   7 Feb 2019 3:00 PM IST