31 दिसंबर तक पूरा करें क्रीड़ा संकुल का काम, विभागीय क्रीड़ा संकुल में होगा एयरो मॉडलिंग शो

Complete the work of sports complex by December 31
31 दिसंबर तक पूरा करें क्रीड़ा संकुल का काम, विभागीय क्रीड़ा संकुल में होगा एयरो मॉडलिंग शो
समीक्षा बैठक 31 दिसंबर तक पूरा करें क्रीड़ा संकुल का काम, विभागीय क्रीड़ा संकुल में होगा एयरो मॉडलिंग शो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पशुसंवर्धन, दुग्ध विकास, क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने मानकापुुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल के अपग्रेडेशन का काम तेजी से पूरा करने को कहा है। 31 दिसंबर 2023 तक काम पूरा करने की सूचना क्रीड़ा विभाग को दी गई। मंत्री केदार विभागीय क्रीड़ा संकुल के अपग्रेडेशन के संबंध में हुई समीक्षा बैठक में  बोल रहे थे। बैठक में  उपसंचालक शेखर पाटील, जिला क्रीड़ा अधिकारी अविनाश पुंड, आर्किटेक्चर श्री. भिसे, एनसीसी के अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

30 साल के लीज पर देने की बात

उन्होंने कहा कि मुंबई की तर्ज पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तैयार करें,  स्क्वैश खेल के लिए  विशेष जोर देकर नागपुर के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिसाद मिले, इस दिशा में काम करने को कहा।  एयरो मॉडलिंग शो मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में होगा। उपसंचालक शेखर पाटील ने कहा कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बदले में  क्रीड़ा विभाग की 21 एकड़ जगह ठेकेदार को  30 साल की लीज पर दी, तो निधि की समस्या दूर होगी। 30 साल बाद यह जगह फिर से शासन को वापस मिलेगी। 

नियोजन इस प्रकार होंगे

मंत्री केदार ने कहा कि इस बारे में पहले विचार होगा आैर उसके बाद ही उसे  मान्यता दी जाएगी। 31 दिसंबर 2023 तक विभागीय क्रीड़ा संकुल के अपग्रेडेशन का काम पूरा हो, ऐसा नियोजन करने को कहा।  निर्माणकार्य में स्पोर्ट्स क्लब को शामिल करने के लिए भी कहा।  कुछ तकनीकी समस्या आई तो स्वतंत्र शासन निर्णय जारी किए जाएंगे।  संकुल का वॉशरूम पांच सितारा होटल की तरह होना चाहिए। संकुल परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान देना है। एयरो मॉडलिंग शो में 29 एयरो मॉडल  व 20 हॉर्स राइडर रहेंगे। शो के लिए 1 हजार 200 खिलाड़ी राज्य व देश के बाहर से आएंगे। 5 हजार विद्यार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी। 
 

Created On :   13 March 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story