नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण, चुनाव चिंह्न का वितरण तो कहीं जीत का जश्न

Completion of nomination return process, distributed symbol
नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण, चुनाव चिंह्न का वितरण तो कहीं जीत का जश्न
नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण, चुनाव चिंह्न का वितरण तो कहीं जीत का जश्न

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी तहसील की 11 ग्राम पंचायतों के चुनाव में नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन सरपंच व सदस्यों सहित कुल 70 लोगों ने अपने नामांकन वापस लिए। सरपंच पद के लिए 36 और सदस्य पद के लिए 189 प्रत्याशी मैदान में शेष रह गए हैं। 10 ग्राम पंचायत सदस्यों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन तक सरपंच पद के लिए 50 तथा 36 प्रभाग के 95 ग्रापं सदस्य पद के लिए 242 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र पेश किया था। शनिवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन होने से सरपंच पद के 14 और सदस्य पद के 56, इस प्रकार कुल 70 लोगों ने अपने नाम वापस लिए।

सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मानी जाने वाली बीड़गांव में सरपंच पद के लिए 3 तथा सदस्य पद के लिए 28, चिकना में सरपंच के लिए 2 तथा सदस्यों के लिए 14, नान्हा में सरपंच के लिए 2 व सदस्य के लिए 14, बाबुलखेड़ा में सरपंच के लिए 2 व सदस्य के लिए 6, वारेगांव से सरपंच के लिए 5 व सदस्य के लिए 28, वरंभा में सरपंच के लिए 5 व सदस्य के लिए 22, चिखली में सरपंच के लिए 3 व सदस्य के लिए 16, कवठा में सरपंच के लिए 2 व सदस्य के लिए 23, नेरी में सरपंच के लिए 3 व सदस्य के लिए 18, उमरी में सरपंच के लिए 6 व सदस्य के लिए 8, गारला में सरपंच के लिए 3 व सदस्य के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

जीत का मनाया जश्न
बाबुलखेड़ा में चार, उमरी में पांच व गारला में एक सदस्य, इस प्रकार कुल दस सदस्य निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं। विजयी घोषित होने के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों ने कामठी तहसील कार्यालय में जीत का जश्न मनाया।

28 सरपंच पद के लिए 102 और सदस्य के लिए 395 प्रत्याशी मैदान में
26 सितंबर को नरखेड़ तहसील की 30 ग्राम पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें से घोगरा तथा नारसिंगी  सरपंच पद के प्रत्याशी के साथ कुल 66 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। अब 28 ग्रापं के सरपंच पद के लिए 102 तथा सदस्य के चुनाव के लिए 395 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन शनिवार को 30 ग्राम पंचायतों से सदस्य पद के लिए 508 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। जिसमें सभी वैध पाए गए, जिसमें से 66 प्रत्याशियों के खिलाफ अन्य दूसरे नामांकन पत्र दाखिल नहीं होने से वे निर्विरोध घोषित किए गए। शेष नामांकन पत्रों में से 47 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लेने से अब सदस्य पद के लिए 395 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इसी तरह सरपंच पद के लिए 30 ग्रापं में से घोगरा ग्राम पंचायत से संगीता घागरे एवं नारसिंगी ग्रापं से कृष्णा उइके निर्विरोध चुने जाने से शेष 28 ग्रापं के सरपंच पद के लिए 102 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव को लेकर 21 सितंबर को पंचायत समिति के सभागृह में ईवीएम मशीन को मतदान के लिए किस तरह इस्तेमाल किया जाए, इसका प्रशिक्षण चुनाव अधिकारियों को दिया जाएगा। 22 सितंबर को ओम नारायणा सभागृह में मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए सभी प्रत्याशियों से उपस्थित रहने की अपील चुनाव निर्णय अधिकारी तथा तहसीलदार जयवंत पाटील ने की है।

1 सरपंच और 37 सदस्य निर्विरोध
हिंगना तहसील अंतर्गत 41 ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सदस्यों के लिए 26 सितंबर को मतदान होगा। जिसके तहत उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल करने वालों को अपनी उम्मीदवारी 15 सितंबर को 3 बजे तक वापस लेना था, जिसमें 10 सरपंच पद के तथा 56 ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। चुनाव मैदान मंे किस्मत आजमां रहे सरपंच व सदस्य पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह्न  का वितरण किया गया। चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद स्थिति साफ हो गई है। 1 सरपंच तथा 37 ग्राम सदस्य निर्विरोध चुने गए। अब 40 सरपंच पद के लिए 134 उम्मीदवार तथा 350 सदस्य पद के िलए 890 उम्मीदवार मैदान में है।

अब 1024 उम्मीदवार मैदान में 
41 ग्राम में 41 सरपंच और 387 सदस्य पद के लिए 11 सितंबर तक कुल 1133 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें सरपंच पद के उम्मीदवार 146 तथा सदस्य पद के उम्मीदवार 987 थे। 12 सितंबर को छंटनी मेंं 1 सरपंच और 8 सदस्य पद के नामांकन काटे गए। 15 सितंबर को सरपंच व सदस्य पद के कुल 66 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेने से अब 1024 उम्मीदवार मैदान मंे हैं।
 

Created On :   18 Sept 2018 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story