- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 190 करोड़ से 87 एकड़ जमीन में बनेगा...
190 करोड़ से 87 एकड़ जमीन में बनेगा तीन जेलों का कॉम्प्लेक्स

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला जेल के लिए अर्जुनवाड़ी में 87 एकड़ जमीन की मंजूरी मिल गई है। यहां 190 करोड़ की लागत से तीन जेलों का एक कॉम्प्लेक्स तैयार होगा। इस जेल कॉम्प्लेक्स में सेंट्रल जेल, जिला जेल और खुली जेल बनाई जाएगी। इसके लिए शासन से हरी झंडी मिल चुकी है। चुनाव आचार संहिता के बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। शहर से 18 किलोमीटर दूर अर्जुनवाड़ी में शिफ्ट हो रहे जेल में एक हजार कैदी और सात सौ विचाराधीन बंदियों को रखने की क्षमता रहेगी।
जिला जेल को शिफ्ट करने का प्रस्ताव लम्बे समय से चल रहा था। पिछली केबिनेट की बैठक में शासन द्वारा अर्जुनवाड़ी में जेल कॉम्प्लेक्स बनाने की स्वीकृति दे दी है। इस कॉम्प्लेक्स की निर्माण एजेंसी पीआईयू होगी। इसी की खास बात यह रहेगी कि यहां कैदी को अपने परिवार के साथ रहने और जेल से बाहर जाकर काम करने की छूट भी मिलेगी।
जमीन के नामातंरण के साथ नक्शा तैयार
अर्जुनवाड़ी की 87 एकड़ जमीन का नामांतरण भी जेल प्रशासन के नाम कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आर्किटेक्ट की टीम ने यहां बनने जा रहे जेल का पूरा नक्शा भी तैयार कर लिया है। चुनाव आचार संहिता के बाद इसकी अगली प्रशासकीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।
अच्छे आचरण पर मिलेगी खुली जेल
जेल कॉम्प्लेक्स में बनने जा रही खुली जेल में 25 कुटिया (अपार्टमेंट) बनाए जाएंगे। इन कुटियों में जेल में सजा काट रहे ऐसे कैदियों को रखा जाएगा। जिनका आचरण अच्छा होगा। यहां कैदी को अपने परिवार के साथ रहने और जेल से बाहर जाकर काम करने की छूट भी मिलेगी।
ऐसा होगा जेल कॉम्प्लेक्स
सेंट्रल जेल-अर्जुनवाड़ी में एक हजार कैदियों के लिए सेंट्रल जेल बनाया जाएगा।
जिला जेल- यहां सात सौ विचारधीन बंदियों की क्षमता वाला जिला जेल बनाया जाएगा।
खुली जेल- खुली जेल में 25 कुटिया तैयार की जाएगी। जिसमें अच्छे आचरण वाले कैदियों को रखा जाएगा।
Created On :   16 March 2019 10:34 PM IST