इस छुक-छुक गाड़ी के पास बनेगा कंपाउंड वाल

Compound wall will be made on both sides of the tracks of train
इस छुक-छुक गाड़ी के पास बनेगा कंपाउंड वाल
इस छुक-छुक गाड़ी के पास बनेगा कंपाउंड वाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेमिनरी हिल्स में बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहने वाली छुकछुक गाड़ी वनबाला की पटरियों के दोनों तरफ कंपाउंड वाल बनाया जाएगा, ताकि पटरियों की सुरक्षा बनी रहे। वर्तमान स्थिति में कोई सुरक्षा नहीं रहने से पटरियों का संतुलन बनाए रखनेवाली गिट्टी नीचे उतर जाती है। इससे पटरियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। दीवार बनने से सुरक्षा को बरकरार रखा जा सकेगा। 
  
उल्लेखनीय है कि वन विभाग अंतर्गत  सेमिनेरी हिल्स स्थित बालोद्यान में वनबाला नामक मिनी ट्रेन चलती है। यह 2 किमी की ट्रैक पर दौड़ती है।  कई बार तकनीकी खामियों के कारण बंद रही है। इंजन में खराबी आने से लेकर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार इसे बंद किया गया । बारिश के दिनों पटरी के नीचे से गिट्टी बह जाने से कुछ माह पहले सुरक्षा की दृष्टि से इसे लंबे समय तक बंद रखा गया था। 

अब इसे पूरी तरह से सुधारा गया है, लेकिन यहां घूमने आनेवाले या शरारती तत्व पटरी पर पड़ी गिट्टी को उठाकर इधर-उधर फेंक देते हैं। इससे पटरियों की गिट्टी कम हो जाती है। इसके अलावा जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर पटरी रहने से ज्यादा बारिश होने के दौरान भी गिट्टी नीचे सरकती है। ऐसे में वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने हाल ही में वन विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें पटरी के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की गई है। वन विभाग से सहमति मिलते ही वनबाला मिनी ट्रेन की पटरियों के बगल में सुरक्षा दीवार बनेगी, जो अचानक ट्रैक पर आनेवाले जानवरों के लिए रक्षा कवच साबित होगा।  

बच्चों को लुभाती है मिनी ट्रेन
दो डिब्बेवाली छोटी छुकछुक गाड़ी बच्चों में काफी लोकप्रिय है। एक बार में 30 बच्चों को बैठाकर यह बालोउद्यान का 10 मिनट में एक चक्कर लगाती है। सुबह 10 से 12.30 बजे तक व शाम को 3 से 6 बजे तक यह मिनी ट्रेन बच्चों के साथ बड़ों को लेकर दौड़ती है। इसके अलावा जरीपटका के दयानंद पार्क के समीप मैदान में भी एक मिनी ट्रेन चलाई जा रही है।   
 

Created On :   21 April 2018 3:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story