प्रेस परिषद ने पत्रकार की मौत पर उप्र सरकार से मांगा जवाब

Concern - Press Council seeks reply from UP government on journalists death
प्रेस परिषद ने पत्रकार की मौत पर उप्र सरकार से मांगा जवाब
चिंता प्रेस परिषद ने पत्रकार की मौत पर उप्र सरकार से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना में एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार रमन कश्यप की मौत पर गहरी चिंता जताई है और उत्तरप्रदेश सरकार से इस पर जवाब तलब किया है। प्रेस परिषद के अध्यक्ष जस्टिस चंद्रमौली प्रसाद ने 3 अक्टूबर की इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। उन्होने उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के माध्यम से प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि वह पत्रकार रमन कश्यप की मौत से संबंधित घटना की विस्तृत रिपोर्ट जल्द-से-जल्द सौंपे। बता दें कि लखीमपुर खीरी में दो दिन पहले किसानों और भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच हुई भिड़ंत में एक पत्रकार सहित आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

 

 

Created On :   5 Oct 2021 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story