पारशिवनी शहर की मुख्य सड़क की हालत दयनीय, पेंच रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या

Condition of the main road of Parshivani city is pathetic
पारशिवनी शहर की मुख्य सड़क की हालत दयनीय, पेंच रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या
विकराल पारशिवनी शहर की मुख्य सड़क की हालत दयनीय, पेंच रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या

डिजिटल डेस्क, पारशिवनी. पारशिवनी नगर पंचायत अंतर्गत बाजार चौक से पेंच की ओर आने वाली पेंच मुख्य सड़क बेहद खराब व गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। खस्ताहाल सड़क से आवागमन के दौरान हादसे का भय बनने लगा है। कुछ दिन पूर्व ही विधायक आशीष जायसवाल ने नई सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया व कार्य शुरू भी हुआ था। लेकिन अचानक काम बंद कर दिया गया। पारशिवनी शहर की मुख्य सड़क होक यहां काफी ट्रैफिक बना रहता है। परशिवनी नपं को चार साल हो चुके हैं। विधायक आशीष जयस्वाल ने विकास कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। जिसके तहत शहर को सुअरमुक्त करने, भीतरी सड़कों से अतिक्रमण हटाने व कमर्शियल कॉम्प्लेक्स स्थापित किया जाना था। शहर में किए गए अधिकांश कार्यों की गुणवत्ता खराब थी। इसके बाद भी ठेकेदार के बिलों का पूरा भुगतान किया गया था। नागरिकों का आरोप है कि वितरण से ही जलापूर्ति का पता चलता है। नगर पंचायत अंतर्गत शहर में करोड़ों रुपए की लागत से सीमेंट सड़कों का निर्माण ठेकेदारों के माध्यम से कराया गया। अब इसका आकलन, गुणवत्ता व निरीक्षण किया जाए। शहर में नई स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद आज भी लाइट शुरू नहीं हो पाए। मुख्याधिकारी इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से ध्यान देकर विकास कार्याें को गति प्रदान करने की मांग नागरिक कर रहे हैं।  

Created On :   4 Sept 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story