- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Conflicts in two family towards pet dog, one died, three injured
दैनिक भास्कर हिंदी: बेटी के सामने कर दी उसके पिता की हत्या, पालतू कुत्ता लेकर हुआ था विवाद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुल नगरी में बीती रात पालतू कुत्ता पड़ोसी के घर के सामने जाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 60 वर्षीय वृद्ध पर लाठी रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई । इस मामले में मृतक की बेटी ने बताया कि उसके सामने ही उसके पिता को पड़ोस में रहने वाले पांसी परिवार के लोगों ने घेर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर मृतक के परिजनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है ।
दोनों पक्षों पर बलवा का मामला दर्ज
सूत्रों के अनुसार रानू स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुत्ते के विवाद को लेकर रात्रि में रवि पासी रामअवतार पासी राज कुमार पासी बाबू पासी तथा राजकुमार के साले रिंकू ने विवाद करते हुए डंडे रोड से उसके पिता राजकुमार पटेल उम्र 60 वर्ष भाई आशीष पटेल काली और अंकित पटेल पर हमला किया था । इससे पिता को सिर पर गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गई वहीं भाई अंकित और काली व आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए दूसरे पक्ष से श्रीमती कांति पासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात्रि में विवाद के दौरान पड़ोसी राजकुमार पटेल उनके बेटे आशीष पटेल अंकित यूनिट से हमला कर राज कुमार पासी राम अवतार आदि को गंभीर रूप से घायल कर दिया था । इस मामले में पुलिस ने बलवा हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
हथकड़ी खुलते ही आरोपी ने किया भागने का प्रयास
अधारताल थाना पुलिस द्वारा दुराचार के आरोपी को विक्टोरिया अस्पताल लाया गया था अस्पताल में मुलाहजा के दौरान उसकी हथकड़ी खोली गई तो उसने दौड़ लगा दी ।इस बीच आरोपी को पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से पकड़ लिया । सूत्रों के अनुसार अधारताल क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुराचार करने के मामले में गोपालपुर निवासी आमिर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । अधारताल थाने से दोपहर 2:30 बजे के करीब आरोपी लेकर पुलिस बल विक्टोरिया अस्पताल उसका कराने पहुंचा था उसी दरमियान आरोपी ने अपनी कला दिखा दी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे ट्रैक पर मिले 2 युवकों के शव, हत्या या दुर्घटना... जांच कर रही पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: बुजुर्ग किसान की पत्थर पटककर की हत्या - घसीटकर बाड़ी में फेंकी लाश, पैर बंधे मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: मां की हत्या के बाद बच्चों को दादा-दादी के सुपुर्द करने का आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट ,चरवाहे की अंधी हत्या की गुत्थी सुलझी
दैनिक भास्कर हिंदी: बचपन के प्रेमी के साथ मिलकर बबली ने की थी अपने आशिक की हत्या ,आरोपी गिरफ्तार