- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बयान दर्ज कराने नहीं पहुँचे...
बयान दर्ज कराने नहीं पहुँचे कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी, हाईकोर्ट ने लगाई 5 हजार रुपए की कॉस्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने बार-बार अवसर दिए जाने के बाद भी बयान देने के लिए नहीं पहुँचने पर बीना विधानसभा से कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी एवं याचिकाकर्ता शशि कथोरिया पर पाँच हजार रुपए की कॉस्ट लगाई है। जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को चेतावनी दी है कि यदि वे 8 मार्च को बयान के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो उन पर 10 हजार रुपए कॉस्ट लगाई जाएगी। बीना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शशि कथोरिया की ओर से चुनाव याचिका दायर कर भाजपा विधायक महेश राय के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया कि चुनाव में उनकी 600 मतों से हार हुई थी। चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की गई। एकलपीठ द्वारा याचिकाकर्ता को बयान दर्ज कराने के लिए बार-बार समय दिया जा रहा था। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता समरेश कटारे ने एकलपीठ को बताया कि याचिकाकर्ता अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरु गए हुए थे। एकलपीठ ने याचिकाकर्ता पर 5 हजार रुपए की कॉस्ट लगाते हुए बयान के लिए अगली तिथि 8 मार्च निर्धारित की है।
Created On :   21 Feb 2021 6:57 PM IST