- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Congress Demand for action against Wardha Hindi University Administration
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्धा हिंदी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस ने विद्यार्थियों के निलंबन के मामले में वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में शनिवार को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय को पत्र सौंपा। पार्टी की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 9 अक्टूबर को एससी प्रवर्ग के तीन और ओबीसी प्रवर्ग के तीन कुल छह विद्यार्थियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है। इन विद्यार्थियों की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर समाज में होने वाली गलत घटनाएं उनके संज्ञान में लाने की कोशिश की।
ये विद्यार्थी किस दल से जुड़े नहीं हैं। केवल विद्यार्थियों ने कांशीराम की जयंती के मौके पर समाज की अनूचित घटनाएं प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाने के लिए पत्र लिखा था। इस पर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को निलंबत कर दिया। विश्विद्यालय प्रशासन ने कहा है कि विद्यार्थियों ने विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता का उल्लंघन किया है। सावंत ने कहा कि देश में पांच साल में मनुवादी विचारधारा को स्थापित करने का कोशिश संघ विचार के माध्यम से शुरू है। इसके लिए जानबूझकर विद्यार्थियों को निशाना बनाया जा रहा है। बहुजन समाज के विद्यार्थियों पर अत्याचार किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी ने स्थगित की तीन दिन की परीक्षाएं, जानिए किस तिथि को होगी
दैनिक भास्कर हिंदी: आशा भोंसले यूनिवर्सिटी ऑफ सलफोर्ड से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित, ट्विटर पर दी जानकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्य स्तरीय 'इंद्रधनुष' प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी को मिले 380 आवेदन
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी के नैक मूल्यांकन पर संकट ,अब तक नहीं भेजी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: लखनऊ विश्वविद्यालय के अकाउंट से 1 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा