- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- कीटनाशक छिड़काव से मौत के मामले पर...
कीटनाशक छिड़काव से मौत के मामले पर कांग्रेस की जांच समिति का गठन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। यवतमाल में कीटनाशक से किसानों-मजदूरों की मौत के मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस ने विधायकों की समिति बनाई है। पूर्व मंत्री और विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता विजय वडेट्टीवार की अध्यक्षता वाली में समिति 7 अक्टूबर को यवतमाल का दौरा करेगी।
समिति में कांग्रेस विधायक विरेंद्र जगताप, राहुल बोंद्रे, यशोमती ठाकूर और अमित झनक शामिल हैं। समिति शनिवार को यवतमाल, उसके बाद विदर्भ के अन्य प्रभावित जिलों का दौरा करेगी। इस दौरान किटनाशक के छिड़काव से किसानों की मौत के मामले पर रिपोर्ट तैयार होगी। विधानमंडल के शीतकालिन सत्र में पार्टी यह मुद्दा सदन के सामने रखेगी।
यवतमाल जिले में लगभग 22 किसानों की मौत, 750 से अधिक बीमार
बुलढाणा जिले में 11 की मौत, अकोला में 8 किसानों की मौत, प्रतिदिन 30 से 35 मजदूर हो रहे अस्पतालों में भर्ती हो रहें हैं।
Created On :   5 Oct 2017 7:41 PM IST