- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- HMT चावल के जनक दादाजी खोब्रागड़े के...
HMT चावल के जनक दादाजी खोब्रागड़े के परिवार को दी 5 लाख की मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। HMT चावल के जनक स्व. दादाजी खोब्रागड़े के परिवार को कांग्रेस की तरफ से 5 लाख का चेक प्रदान किया गया। रवि भवन में आयोजित कार्यक्रम में विपक्ष के नेता विखे पाटील, धनंजय मुंडे, विजय वडेट्टीवार प्रमुखता से उपस्थित थे।
चावल की 9 किस्मों का किया था ईजाद
दादाजी खोब्रागड़े द्वारा ईजाद किए गए चावल की 9 किस्मों में एचएमटी, नांदेड़ चेन्नूर, डीआरके (दादाजी रामाजी खोब्रागड़े), विजय नांदेड़, नांदेड़-92, जय श्रीराम, दीपकरत्न नांदेड़, नांदेड़ हिरा नं.1 और काटे एचएमटी शामिल हैं। इनमें किसानों के लिए सबसे आधी लाभकारी किस्म को उनका नाम “डीआरके” दिया गया है. ‘नॉन बासमती’ किस्म में उनके द्वारा विकसित ‘जय श्रीराम’ उत्तम श्रेणी का चावल माना जाता है। उनकी इन्हीं उपलब्धियों के कारण देश, विदेश में अनेक 12 पुरस्कारों के साथ अपने राज्य महाराष्ट्र में ‘कृषिभूषण’ का शासकीय पुरस्कार मिला और सरकार की ओर से 10 एकड़ जमीन के साथ 1 लाख रुपए का पुरस्कार भी मिला।
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने किया था सम्मानित
अहमदाबाद में 2005 को उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति स्व. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों सम्मानित किया गया और 50 हजार रुपए, स्मृति चिह्न और प्रशस्तिपत्र दिए गए. बाद में महाराष्ट्र शासन ने उनका 25 हजार रुपए नकद और 50 ग्राम सोने का पदक भी प्रदान किया। इन सब साथ 2010 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका ‘फोर्ब्स ’ के पन्नों पर भी अपना स्थान बना लिया. ‘फोर्ब्स ’ की सूची में आने वाले दादा पहले किसान थे, लेकिन अपने जीवन के आखरी पड़ाव में दादाजी बदहाली के दौर से गुजरने लगे। परिवार की आर्थिक हालत ऐसी हो गई थी कि दादाजी के पैरालिसिस का उपचार करवाने के लिए भी परिवार के पास पैसे नहीं थे। क्षेत्र के कुछ नेताओं को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया। उनके उपचार का बीड़ा भी उठाया, लेकिन बीमारी और वृद्धावस्था के चलते उनकी मृत्यु हो गई।
उनकी मृत्यु के उपरांत विगत दिनों राहुल गांधी ने अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान खोब्रागड़े परिवार से मुलाकात की थी। उस समय दादाजी खोब्रागड़े परिवार के सदस्यों को कांग्रेस की ओर से ढाई लाख रुपए वडेट्टीवार द्वारा दिए गए थे बाद में और 5 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया गया था। अपना आश्वासन पूर्ण करते हुए कांग्रेस ने मानसून सत्र के एक दिन पूर्व खोब्रागड़े परिवार को मदद दी। बता दें कि जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश पुगलिया की ओर से भी 1 लाख रुपए की मदद दी गई थी।
Created On :   3 July 2018 3:55 PM IST