- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Congress leader Nana Patole alleged of bad publicity against him
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात के मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं, नागपुर से लड़ाने का निर्णय कांग्रेस ने लिया- पटोले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार नाना पटोले ने कहा है कि उनका नाम तय होने के बाद से ही उनके विरोध में दुष्प्रचार किया जाने लगा है। उन्हें बाहरी व दलित विरोधी उम्मीदवार दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है। सबको जनता ही जवाब देगी। नागपुर में विकास का गुलदस्ता ओपन होगा। गुजरात के मोदी, वाराणसी से चुनाव लड़ते है। मैं तो महाराष्ट्र का हूं। नागपुर में 20 साल से रह रहा हूं। मेरे बच्चे यहीं पढ़ाई कर रहे हैं। यहां का वोटर भी हूं। खैरलांजी हत्याकांड प्रकरण में मेरा किसी तरह का संबंध नहीं रहा है। अन्याय नहीं होने देने की आवाज जरुर उठायी थी।
खैरलांजी प्रकरण के समय ही 12 वर्ष की ओबीसी समाज की बालिका से दुष्कर्म हुआ था। तब मैंने विधानसभा में कहा था कि खैरलांजी प्रकरण के पीड़ित परिवार की तरह ही ओबीसी समाज की बालिका को भी न्याय मिलना चाहिए। दोषी को सजा मिलना ही चाहिए, लेकिन किसी मामले पर पूरे समाज को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। मैं संविधान के दायरे में काम करने वाला हूूं। खैरलांजी प्रकरण के बाद भी सार्वजनिक जीवन में सफलता के साथ काम कर रहा हूं। दलित समाज में ज्यादा अवेयरनेस है। उनके विराेध का पाप करता तो मुझे सजा मिलती। मैंने तो बहुजन समाज को जोड़ने का काम किया है।
शनिवार को पत्रकार वार्ता में पटोले ने दावा किया कि कांग्रेस के किसी तरह की गुटबाजी नहीं रहेगी। उन्हें नागपुर से चुनाव लड़ाने का निर्णय कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने लिया है। उन्होंने कहा कि वे विदर्भवादी हैं। विदर्भ राज्य की मांग को लेकर कोरे कागज पर लिखित आश्वासन तो नहीं देंगे पर कांग्रेस में यह विषय अवश्य रखेंगे। पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नागपुर बना भ्रष्टाचार का केंद्र
पटोले ने यह भी कहा कि नागपुर तो विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है। विकास का लाभ निजी संस्थाओं को मिल रहा है। महानगरपालिका की स्वायत्ता छिन गई है। मनपा के काम मेट्रो से कराए जा रहे हैं। मनपा की संपति मेट्रो काे दी गई है। जलापूर्ति व कचरा प्रबंधन का कार्य भी निजी कंपनियो से कराया जा रहा है। घोटाले का विकास हुआ है। संपति कर 10 गुणा बढ़ा है।
प्रियंका गांधी 4 या 6 को आएंगी
नागपुर में कांंग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए महासचिव प्रियंका गांधी 4 या 6 अप्रैल को आएगी। फिलहाल राहुल गांधी व सोनिया गांधी की नागपुर सभा के बारे में जानकारी नहीं है। यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा अन्य नेता भी प्रचार के लिए आएंगे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव ! मुलायम के लिए कर सकती है प्रचार
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा 2019: EC ने लिया गूगल का सहारा, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव: प्रचार हाईटेक, रियलिटी ये कि पब्लिसिटी के लिए देनी पड़ रही फैसिलिटी
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई 22 समितियां, उम्मीदवारों के नाम पर 16 मार्च को लगेगी मुहर
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सलियों ने फूंके 4 ट्रैक्टर, लोकसभा चुनाव के पूर्व फैला रहे दहशत