कांग्रेस सांसद बोले- बेलगाम हथियाना चाहता है महाराष्ट्र, नायडू की सलाह - मसले पर बयानबाजी करने से बचें

Congress MP said - Maharashtra wants to grab Belgam, Naidu adviced to avoid making rhetoric on this issue
कांग्रेस सांसद बोले- बेलगाम हथियाना चाहता है महाराष्ट्र, नायडू की सलाह - मसले पर बयानबाजी करने से बचें
कांग्रेस सांसद बोले- बेलगाम हथियाना चाहता है महाराष्ट्र, नायडू की सलाह - मसले पर बयानबाजी करने से बचें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहे बेलगाम सीमा विवाद पर कहा है कि इस मसले पर राजनीतिक पार्टियां उत्तेजक बयान देने से बचें, क्योंकि यह मसला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उन्होने कहा कि बयानबाजी करके हम देश के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। सभापति ने यह नसीहत गुरूवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान दोनों पक्षों को दी। दरअसल कांग्रेस सांसद जी सी चंद्रशेखर ने आज सदन में सीधा आरोप लगाया कि बेलगाम का विवाद महाराष्ट्र ने पैदा किया है। उन्होने कहा कि बेलगाम कर्नाटक का हिस्सा था, है और आगे भी रहेगा। दरअसल चंद्रशेखर की नाराजगी शिवसेना के उस बयान को लेकर थी जिसमें बेलगाम को केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने की मांग की गई है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपा था कि बेलगाम में मराठी भाषी लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेस सांसद ने सदन में कहा कि महाराष्ट्र बेलगाम को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की बात करके मसले को उलझा रहा है और सच्चाई यह है कि वह बेलगाम को अपने कब्जे में लेना चाहता है। लेकिन ऐसा नहीं होगा। उन्होने केन्द्र से आग्रह किया कि वह महाराष्ट्र सरकार को बेलगाम के मसले पर बयानबाजी करने से बचने को कहे। 

Created On :   18 March 2021 3:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story