- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Congress-NCP manifesto: Allowance to unemployed youth
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस-राकांपा का घोषणा पत्र : बेरोजगारों को भत्ता, बुजुर्गों और वकीलों को मिलेगी पेंशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-राकांपा महाआघाडी ने अपने घोषणा पत्र में कई लोकलुभावने वादे किए हैं। 10 दलों के महागठबंधन ने वादा किया है कि हमारी सरकार आने पर शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार रुपए मासिकबतौर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। साथ ही निजी उद्योगों में 80 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी देने के कानून को कड़ाई से लागू करने का वादा किया गया है। आघाडी ने किसानों रको पूर्ण कर्जमाफी की भी बात कही है। महागठबंधन ने आगनवाडी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर को सरकारी सेवा में शामिल करने की बात कही है। नए वकीलों को स्टॉयपेंड सहित वकालत छोड चुके वरिष्ठ वकीलॆ को पेंशन भी देने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में 10 लाख लड़कियों को लैपटॉप देने का वादा शामिल है। सोमवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में महाआघाडी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि इस समय राज्य भारी आर्थिक संकट में है, इसके बावजूद हम उचित नियोजन से इन खर्चीली योजनाओं को लागू कर सकेंगे। महागठबंधन ने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को भी अपने घोषणा पत्र में स्थान दिया है। कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन के घोषणा पत्र की खास बाते इस प्रकार है
• राज्य के प्रत्येक नागरिक का होगा बामी
• प्रत्येक जिले में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का करेंगे निर्माण
• विभागीय स्तर पर सरकारी कैंसर अस्पताल
• दुर्घटनाग्रस्त लोगों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा
• गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे वालों का हृदय रोग व मधुमेह (शुगर) का मुफ्त होगा इलाज
• सब्जी, फुल व फलों के परिवहन के लिए ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एसी मालवाहक डिब्बे
• मराठवाडा में कपास संशोधन केंद्र
• पूर्व विदर्भ के वर्धा, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली, चंद्रपुर, नागपुर जिले में धान के लिए समर्थन मूल्य 3 हजार प्रति कुंतल के अलावा मिलेगा 500 रुपए बोनस
• महिलाओं द्वारा शुरु किए जाने वाले उद्योग-लघु उद्योग के लिए पहले तीन साल कर्ज का ब्याज व टैक्स पूरी तरह होगा माफ
• उद्योगविहिन तहसिलों में कम से कम लगेगा एक उद्योग
• छेड़छाड़ महाराष्ट्र नीति पर कड़ाई से अमल
• मुस्लिम आरक्षण के लिए उठाएंगे जरुरी कदम
• स्कूल, कालजे, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर मुफ्त वाई-फाई
• पांच दिन का कार्य सप्ताह और राईट टू डिस्कनेक्ट एक्ट होगा लागू
• कालेज में होगा कैम्पस सेलेक्शन
• आय को काई साधन न होने पर 65 वर्ष आयु वाले सभी महिलाओं- पुरुषों को आजीवन प्रति माह मिलेंगे 1500 रुपए
• कामगारों के लिए न्यूनतम वेतन होगा 21 हजार
• ओला, उबेर, जोमैटो, स्विगी, एमेजान व मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों के तैयार करेंगे नीति
• नर्सों की समस्याओं के समाधान के लिए बनेगा परिचारिका निदेशालय
• महिला आयोग की तर्ज पर अल्पसंख्यक आयोग को भी मिलेगा न्यायिक आयोग
• अल्पसंख्य़क गरीबों के लिए आवास योजना
• नागपुर-सोलापुर में पूरा करेंगे उर्दु भवन का निर्माण कार्य
• पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जीरो टालरेंस नीति
• पुणे,औरंगाबाद व नागपुर में ब्राडवे थियेटर
• पुलिस विभाग में अतिरिक्त 50 हजार पदों का सृजन
• राज्य में फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना
• वकालत शुरु करने वाले नए वकीलों को दो साल तक मिलेगा स्टॉयपेंड, वकालत न करने वाले वरिष्ठ वकीलों को पेंशन
• मुंबई, औरंगाबाद व नागपुर में बनेगा वकील भवन
• असंगठित मजदूरों को 6 हजार रुपए मासिक पेंशन
• सभा महानगरपालिका क्षेत्रों में 500 वर्गफिट वाले घरों के लिए प्रापर्टी टैक्स होगा माफ
• नए मोटर वाहन कानून के तहत भारी जुर्माने की राशि में करेंगे कमी
• ठेका मजदूरों को मिलेगा पूर्णकालिक कर्मचारियों को मिलने वाले सभी लाभ
• महिला बचत गटों को सरकार उपलब्ध कराएगी सालाना 2 हजार करोड़ का व्यवसाय
• हर घर के लिए होगा नल
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गृहमंत्री राजनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया छलावा, बोले- मोदी ने मनवाया लोहा
दैनिक भास्कर हिंदी: वादों पर अमल हुआ तो बदलेगी किसानों की किस्मत- इन सुझावों को भाजपा के घोषणा पत्र में मिली जगह
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का घोषणा पत्र देशद्रोहियों और अलगाववादियों को खुश करने वाला - सुषमा स्वराज
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का घोषणा पत्र "जन आवाज" जारी, पहला काम दूर करना गरीबी और बेरोजगारी
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंडे के सरकारी बंगले पर घोषणा पत्र जारी होने की शिकायत दर्ज, नागपुर के 8 - रामटेक के 5 उम्मीदवारों को भी नोटिस