- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Congress-NCP manifesto: Allowance to unemployed youth
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस-राकांपा का घोषणा पत्र : बेरोजगारों को भत्ता, बुजुर्गों और वकीलों को मिलेगी पेंशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-राकांपा महाआघाडी ने अपने घोषणा पत्र में कई लोकलुभावने वादे किए हैं। 10 दलों के महागठबंधन ने वादा किया है कि हमारी सरकार आने पर शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार रुपए मासिकबतौर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। साथ ही निजी उद्योगों में 80 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी देने के कानून को कड़ाई से लागू करने का वादा किया गया है। आघाडी ने किसानों रको पूर्ण कर्जमाफी की भी बात कही है। महागठबंधन ने आगनवाडी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर को सरकारी सेवा में शामिल करने की बात कही है। नए वकीलों को स्टॉयपेंड सहित वकालत छोड चुके वरिष्ठ वकीलॆ को पेंशन भी देने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में 10 लाख लड़कियों को लैपटॉप देने का वादा शामिल है। सोमवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में महाआघाडी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि इस समय राज्य भारी आर्थिक संकट में है, इसके बावजूद हम उचित नियोजन से इन खर्चीली योजनाओं को लागू कर सकेंगे। महागठबंधन ने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को भी अपने घोषणा पत्र में स्थान दिया है। कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन के घोषणा पत्र की खास बाते इस प्रकार है
• राज्य के प्रत्येक नागरिक का होगा बामी
• प्रत्येक जिले में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का करेंगे निर्माण
• विभागीय स्तर पर सरकारी कैंसर अस्पताल
• दुर्घटनाग्रस्त लोगों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा
• गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे वालों का हृदय रोग व मधुमेह (शुगर) का मुफ्त होगा इलाज
• सब्जी, फुल व फलों के परिवहन के लिए ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एसी मालवाहक डिब्बे
• मराठवाडा में कपास संशोधन केंद्र
• पूर्व विदर्भ के वर्धा, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली, चंद्रपुर, नागपुर जिले में धान के लिए समर्थन मूल्य 3 हजार प्रति कुंतल के अलावा मिलेगा 500 रुपए बोनस
• महिलाओं द्वारा शुरु किए जाने वाले उद्योग-लघु उद्योग के लिए पहले तीन साल कर्ज का ब्याज व टैक्स पूरी तरह होगा माफ
• उद्योगविहिन तहसिलों में कम से कम लगेगा एक उद्योग
• छेड़छाड़ महाराष्ट्र नीति पर कड़ाई से अमल
• मुस्लिम आरक्षण के लिए उठाएंगे जरुरी कदम
• स्कूल, कालजे, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर मुफ्त वाई-फाई
• पांच दिन का कार्य सप्ताह और राईट टू डिस्कनेक्ट एक्ट होगा लागू
• कालेज में होगा कैम्पस सेलेक्शन
• आय को काई साधन न होने पर 65 वर्ष आयु वाले सभी महिलाओं- पुरुषों को आजीवन प्रति माह मिलेंगे 1500 रुपए
• कामगारों के लिए न्यूनतम वेतन होगा 21 हजार
• ओला, उबेर, जोमैटो, स्विगी, एमेजान व मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों के तैयार करेंगे नीति
• नर्सों की समस्याओं के समाधान के लिए बनेगा परिचारिका निदेशालय
• महिला आयोग की तर्ज पर अल्पसंख्यक आयोग को भी मिलेगा न्यायिक आयोग
• अल्पसंख्य़क गरीबों के लिए आवास योजना
• नागपुर-सोलापुर में पूरा करेंगे उर्दु भवन का निर्माण कार्य
• पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जीरो टालरेंस नीति
• पुणे,औरंगाबाद व नागपुर में ब्राडवे थियेटर
• पुलिस विभाग में अतिरिक्त 50 हजार पदों का सृजन
• राज्य में फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना
• वकालत शुरु करने वाले नए वकीलों को दो साल तक मिलेगा स्टॉयपेंड, वकालत न करने वाले वरिष्ठ वकीलों को पेंशन
• मुंबई, औरंगाबाद व नागपुर में बनेगा वकील भवन
• असंगठित मजदूरों को 6 हजार रुपए मासिक पेंशन
• सभा महानगरपालिका क्षेत्रों में 500 वर्गफिट वाले घरों के लिए प्रापर्टी टैक्स होगा माफ
• नए मोटर वाहन कानून के तहत भारी जुर्माने की राशि में करेंगे कमी
• ठेका मजदूरों को मिलेगा पूर्णकालिक कर्मचारियों को मिलने वाले सभी लाभ
• महिला बचत गटों को सरकार उपलब्ध कराएगी सालाना 2 हजार करोड़ का व्यवसाय
• हर घर के लिए होगा नल
क्लोजिंग बेल: औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 15800 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक संकेतो एवं कमजोर एसजीएक्स के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (19 मई 2022, गुरुवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी कि 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 52,792.23 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 430.90 अंक यानी कि 2.65 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 15,809.40 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 848.05 अंक गिर 33315.65 पर समाप्ति दी। इंडिया विक्स 10.13 प्रतिशत बढ़ कर 24.56 पर बंद हुआ जो आने वाले सत्रों में और अधिक उतार चढ़ाव आने का संकेत देता है। निफ्टी के 50 शेयरों में 47 लाल बंद हुए जो व्यापक बिक्री दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष सूचकांक नीचे रहे।
मेटल, आईटी सूचकांकों में 4-5 प्रतिशत गिरावट आयी। एकपक्षीय गिरावट के पश्चात भी निफ्टी के शेयरों में आईटीसी, डॉ रेड्डी, पावर ग्रिड प्रमुख बढ़ने वाले शेयर रहे। विप्रो, एचसीएल टेक, इंफी, टीसीएस तथा टेक महिंद्रा में सर्वाधिक गिरावट हुई। दैनिक चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है जो आने वाले सत्र के लिए गिरावट का संकेत है। निफ्टी हॉरिजॉन्टल लाइन पर 15750 पर सपोर्ट दिखा रहा है जो मेक या ब्रेक स्तर है।
इसके अतिरिक्त निफ्टी 21 दिनों के मासिक मूविंग एवरेज के ऊपर टिके रहने में सफल रहा है।यह निचले स्तरों से पुनः उछाल आने की संभावना का संकेत दे रहा है। हालांकि मोमेंटम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक नकारात्मक क्रॉसओवर के ट्रेंड में हैं तथा ओवेरसोल्ड क्षेत्र में ट्रेडिंग कर रहे हैं जो निफ्टी में साइडवेज से नकारात्मक ट्रेड का संकेत है। निफ्टी 15700 पर सपोर्ट ले सकता है।इसको तोड़ने पर 15500 तक की गिरावट आ सकती है। बढ़ने पर 16000 तात्कालिक बाधा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32800 तथा अवरोध 34500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 900 अंक की गिरावट के साथ 53,308 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 269 अंक की गिरावट के साथ 15,971 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गृहमंत्री राजनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया छलावा, बोले- मोदी ने मनवाया लोहा
दैनिक भास्कर हिंदी: वादों पर अमल हुआ तो बदलेगी किसानों की किस्मत- इन सुझावों को भाजपा के घोषणा पत्र में मिली जगह
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का घोषणा पत्र देशद्रोहियों और अलगाववादियों को खुश करने वाला - सुषमा स्वराज
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का घोषणा पत्र "जन आवाज" जारी, पहला काम दूर करना गरीबी और बेरोजगारी
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंडे के सरकारी बंगले पर घोषणा पत्र जारी होने की शिकायत दर्ज, नागपुर के 8 - रामटेक के 5 उम्मीदवारों को भी नोटिस