शिवसेना के लिए पांच सीटें छोड़ने को तैयार नहीं कांग्रेस-राकांपा

Congress-NCP not ready to give up five seats to Shiv Sena
शिवसेना के लिए पांच सीटें छोड़ने को तैयार नहीं कांग्रेस-राकांपा
शिवसेना के लिए पांच सीटें छोड़ने को तैयार नहीं कांग्रेस-राकांपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की सत्ता में शामिल सहयोगी दल चाहते हैं कि विधान परिषद की राज्यपाल कोटे की 12 सीटों को लेकर मुख्यमंत्री सहयोगी दलों कांग्रेस-राकांपा के साथ जल्द बैठक बुलाएं। सूची फाइनल करने के लिए अभी तक मुख्यमंत्री ने सहयोगी दलों के साथ चर्चा नहीं की है। गुरुवार को कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने बैठक की। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि तीन दलों की सरकार में कांग्रेस को भी समान सम्मान मिलना चाहिए और निर्णय प्रक्रिया में पार्टी की भी हिस्सेदारी हो। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात व प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने मुख्यमंत्री से विधान परिषद की राज्यपाल नामित सीटों के लिए नामों को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। लेकिन अभी तक यह बैठक नहीं हो सकी। विधान परिषद के राज्यपाल मनोनित 8 सदस्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि 2 सदस्यों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो जाएगा। 2 सीट इस्तीफे के चलते पहले से रिक्त हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार के गठन के समय ही यह तय हो चुका है कि तीनों दलों में प्रत्येक को विधानपरिषद की चार-चार सीटें मिलेंगी, लेकिन अब शिवसेना पांच सीटों पर दावा कर रही है, जो हमें किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द ही बैठक बुला कर नाम फाइनल करेंगे।

निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी चाहती है कांग्रेस

कांग्रेस के एक मंत्री ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि तीन दलों की सरकार में कांग्रेस को भी बराबर सम्मान मिलना चाहिए और सरकार की निर्णय प्रक्रिया में कांग्रेस की भी भागीदारी होनी चाहिए। गौरतलब है कि ठाकरे सरकार में राकांपा दिन प्रतिदिन भारी पड़ती जा रही है। इससे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि बैठक में कांग्रेस विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य और महामंडलों में नियुक्तियों जैसे मसलों पर चर्चा हुई। इस बीच कांग्रेस के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए शिवसेना सचिव व मुख्यमंत्री के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर के साथ बैठक की।  

Created On :   11 Jun 2020 3:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story