रूठे बादलों को मनाने कांग्रेस ने किया हवन

Congress performed Havan to Pray for rainy clouds
रूठे बादलों को मनाने कांग्रेस ने किया हवन
नागपुर रूठे बादलों को मनाने कांग्रेस ने किया हवन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नागपुर सहित विदर्भ में भीषण गर्मी और उमस ने परेशानी बढ़ा दी है। आसमान पर बादल आते तो हैं, परंतु बिना बरसे ही निकल जाते हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होती है, तो उमस और बढ़ जाती है। इससे किसान से लेकर सभी हलाकान हो रहे हैं। अब सभी को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। रूठे बादलों को मनाने के लिए शहर कांग्रेस की ओर से विधायक विकास ठाकरे एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस उद्योग व व्यापारी सेल के अध्यक्ष तथा महासचिव अतुल कोटेचा के नेतृत्व में बारिश के लिए हवन एवं पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान किसानों एवं सभी की खुशहाली हेतु शीघ्र बारिश की कामना की गई। कोटेचा एवं शहर कांग्रेस महामंत्री रिंकू जैन ने बताया कि इस वर्ष काफी गर्मी पड़ रही है। 7 जून भी निकल गया, परंतु अभी तक मानसून नहीं आने से भीषण गर्मी के कारण पशु-पक्षी से लेकर किसान, आम नागरिक तक सभी हलाकान हो रहे हैं। नदी, तालाब, कुओं का जलस्तर भी कम होते जा रहा है। इस अवसर पर मेहुल अडवाणी सहित महसचिव सुभाष वानखेड़े, मयूर भोसकर, प्रमोद मोहाड़ीकर, सतीश गजभिए, हरीश भूतड़ा, निलेश भूपतानी, नितीन जैन, पवन धानुका, ऋषि खुले, गुड्डू पंडित, अमन, दिलशाद खान, सुमित वानखेड़े आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Created On :   12 Jun 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story