कांग्रेसे ने कहा- नाणार परियोजना को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहा है तमाशा

कांग्रेसे ने कहा- नाणार परियोजना को लेकर  भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहा है तमाशा
कांग्रेसे ने कहा- नाणार परियोजना को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहा है तमाशा
कांग्रेसे ने कहा- नाणार परियोजना को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहा है तमाशा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाणार परियोजना को लेकर सत्ताधारी BJP और शिवसेना में चल रहे विवाद को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने तमाशा करार दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में दोनों पार्टियों ने मैच फिक्सिंग कर रखी है और वे लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहीं हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान चव्हाण ने कहा कि उद्योगमंत्री सुभाष देसाई दावा कर रहे हैं कि नाणार गांव को औद्योगिक क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना रद्द कर दी गई है। लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अधिसूचना रद्द नहीं की गई है। हाईपावर केमेटी मंत्रियों से बड़ी नहीं होती लेकिन मुख्यमंत्री ने हाईपावर कमेटी को बड़ी बताकर अपने मंत्रियों की स्थिति खराब कर दी है। राज्य के कैबिनेट मंत्री को मुख्यमंत्री जरा भी अहमियत नहीं देते। ऐसे में सुभाष देसाई को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और शिवसेना को सत्ता से बाहर हो जाना चाहिए। 

रिफायनरी परियोजना को लेकर राहुल से होगी चर्चा 
चव्हाण ने कहा कि नाणार के मामले में सरकार में शामिल लोगों के परस्पर विरोधी बयान आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस नाणार के लोगों के साथ खड़ी है। स्थानीय लोगों की मर्जी के खिलाफ यह परियोजना नहीं होने दी जाएगी। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नाणार और आसपास के इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की है। इससे जुड़ी रिपोर्ट भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण को मंगलवार को सौंपी गई। प्रतिनिधि मंडल 28 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उनसे इस मामले में चर्चा करेगा। प्रतिनिधिमंडल के साथ नाणार के भी कुछ लोग मौजूद रहेंगे।      
 

Created On :   24 April 2018 2:44 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story