पेट्रोल- डीजल और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 10 दिन करेगी आंदोलन, नागपुर में पटोले की साइकिल यात्रा

Congress will agitate for 10 days against petrol-diesel and inflation
पेट्रोल- डीजल और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 10 दिन करेगी आंदोलन, नागपुर में पटोले की साइकिल यात्रा
पेट्रोल- डीजल और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 10 दिन करेगी आंदोलन, नागपुर में पटोले की साइकिल यात्रा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस पेट्रोल- डीजल दर वृद्धि और महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार 10 दिनों तक अलग-अलग आंदोलन करेगी। गुरुवार से राज्य के विभागीय आयुक्तालय स्तर पर कांग्रेस के आंदोलन की शुरुआत होगी। नागपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले साइकिल यात्रा निकालकर पार्टी के आंदोलन की शुरुआत करेंगे। बुधवार को तिलक भवन में पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 7 साल में महंगाई बढ़ा दी। जिससे लोगों का जीवन कठिन हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 850 रुपए हो गई है। नागरिकों को पेट्रोल और डीजल के लिए प्रति लीटर 100 रुपए खर्च करना पड़ रहा है। महंगाई से परिवहन के अलावा अन्य वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं। इसलिए पार्टी की ओर से केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलन किया जाएगा।

पटोले ने बताया कि 8 जुलाई को नागपुर के कांग्रेस के आंदोलन में प्रदेश के ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत और राज्य के पशुसंवर्धन व दुग्धविकास मंत्री सुनील केदार मौजूद रहेंगे। जबकि राज्य के दूसरे इलाकों में कांग्रेस के मंत्री आंदोलन में शामिल होंगे। प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से 9 जुलाई को सभी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन करके जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 10 जुलाई को कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साइकिल यात्रा निकालकर महंगाई का विरोध करेंगे। 11 जुलाई को प्रदेश युवक कांग्रेस, सेवादल, इंटक समेत पार्टी के सभी सेल राज्य के हर ब्लॉक में पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। 12 और 13 जुलाई को कांग्रेस के ब्लॉक तहसील स्तर पर साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। 12 से 15 जुलाई के बीच ब्लॉक स्तर पर महिला कांग्रेस का आंदोलन होगा। 16 जुलाई को राज्य स्तर पर मुंबई में महंगाई के विरोध में साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। 

Created On :   7 July 2021 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story