1 जून से कांग्रेस का दो दिवसीय स्टेट वर्कशॉप, निर्णयों को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू

डि़जिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले दो दिन से पार्टी के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया है कि एक और दो जून को पूरे देश में स्टेट वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा। रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि महासचिवों और प्रभारियों की हुई बैठक में मुख्य रूप से तीन निष्कर्ष निकले हैं, जिस पर आगे कार्यवाही की जाएगी। पहला तो यह कि पहली और दूसरी जून को प्रभारी महासचिव और प्रदेश प्रभारी दो दिन की स्टेट वर्कशॉप करेंगे। इसमें पार्टी के विधायक, सांसद, पार्टी उम्मीदवार, पार्टी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदि शिरकत करेंगे। इसके बाद 11 जून को जिला कांग्रेस कमेटी इसी प्रकार का एक दिवसीय शिविर लगाएगी जिसमें उदयपुर एलान को जिला स्तर, मंडल स्तर और ब्लॉक स्तर पर लागू करने के बारे मार्गदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर जिला इकाई तीन दिवसीय आजादी गौरव यात्रा निकालेगी। इसमें आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 75 पदयात्री अनिवार्य रूप से और हजारों कांग्रेस के साथ शामिल होंगे।
Created On :   18 May 2022 10:18 PM IST