- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पुराने डिमांड भरनेवाले ग्राहकों को...
पुराने डिमांड भरनेवाले ग्राहकों को छोड़ नए ग्राहकों को दिया कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, भंडारा। कृषि पंप को बिजली आपूर्ति किए जाने के लिए बिजली वितरण कंपनी द्वारा नियमावली तैयार किए जाने के उपरांत भी बिजली विभाग यंत्रणा के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए गत चार वर्ष पूर्व डिमांड का भुगतान करने वाले पुराने डिमांड धारकों को छोड़कर नए ग्राहकों को बिजली कनेक्शन दिए जाने का मामला लाखनी उपविभाग अंतर्गत आने वाले डोंगरगांव/साक्षर में सामने आया है। मुरमाड़ी/तूप निवासी ज्ञानेश्वर कोरे के पिता पुरूषोत्तम कोरे के नाम से डोंगरगांव/साक्षर पटवारी साजा सोनमाला में गट क्रमांक 103 आराजी 0.93 हेक्टयर आर खेत भूमि होकर खेत भूमि से खरीफ और रबी के मौसम में विविध प्रकार की फसलों का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने बिजली वितरण कंपनी द्वारा कृषि पंप के लिए बिजली ली है, बिजली वितरण कंपनी द्वारा खेत में डीपी लगाकर बिजली आपूर्ति किए जाने के कारण 5 हॉर्स पॉवर के सबमर्सिबल पंप द्वारा सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है। नवंबर 2021 में कोरे के खेत की डीपी से विनायक कोरे के खेत में गैरकानूनी तरीके से बिजली कनेक्शन दिए जाने के मामले में बिजली वितरण कंपनी के स्थानीय कर्मचारी व अभियंता से सवाल किए जाने पर टालमटोल जवाब दिया जा रहा है। उपरोक्त मामले से पुरूषोत्तम कोरे की मोटर जलकर नुकसान होने की आशंका जतायी गई है। गैर कानूनी तरीके से दिए गए बिजली कनेक्शन को निकाल दिए जाने की मांग ज्ञानेश्वर कोरे द्वारा की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत चार वर्ष पूर्व कृषि पंप के बिजली कनेक्शन को जोड़े जाने के लिए डिमांड राशि का भुगतान करने वाले किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं देकर एक वर्ष पूर्व डिमांड राशि का भुगतान करने वाले डोंगरगांव/साक्षर में किसान विनायक कोरे को लाखनी बिजली वितरण कंपनी के उपकार्यकारी अभियंता के आर्शीवाद से बिजली कनेक्शन दिए जाने की बात अन्यायगस्त किसान द्वारा कही गई है। इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच कर संबंधित पर कार्रवाई की जाने की मांग की गई है।
Created On :   28 Dec 2021 6:46 PM IST