नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने टास्क फोर्स तैयार, थाना स्तर पर एंटी नार्कोटिक्स सेल के गठन पर किया जा रहा विचार

consideration is being given to the formation of anti-narcotics cell at the police station level
नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने टास्क फोर्स तैयार, थाना स्तर पर एंटी नार्कोटिक्स सेल के गठन पर किया जा रहा विचार
बड़ा कदम नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने टास्क फोर्स तैयार, थाना स्तर पर एंटी नार्कोटिक्स सेल के गठन पर किया जा रहा विचार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए राज्य सरकार ने टास्क फोर्स तैयार की है। जिला स्तर पर नशीले पदार्थ प्रतिबंधक समितियां बनाई जाएंगी। पुलिस थाना स्तर पर एंटी नार्कोटिक्स सेल के गठन पर विचार चल रहा है। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में जानकारी दी। सदस्य सुनील प्रभु की ध्यानाकर्षण सूचना पर गृहमंत्री ने कहा कि नशे के कारोबार को रोकने के लिए नशीले पदार्थ तैयार करने वालों को रोकने की ठोस उपाय योजनाएं की जा रही हैं। बंदरगाहों पर निगरानी बढ़ाई गई है। केंद्र का नार्कोटिक्स विभाग व राज्य का नशीला पदार्थ प्रतिबंधक विभाग संयुक्त कार्य कर रहा है। इस वर्ष राज्य में 4928 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त कर नष्ट किया गया है। मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिया गया है कि प्रिस्क्रिप्शन के बिना कफ सीरप न दिया जाए। दवा दुकानों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य किया गया है। चर्चा में सदस्य अतुल भातखलकर, संजय केलकर, मनीषा चौधरी, रवींद्र वायकर, योगेश सागर, चिमण पाटील सहभागी हुए।

ऑनलाइन सट्टा में जांच की मांग

ऑनलाइन सट्टा के मामले में कांग्रेस विधायक नीतेश राणे ने युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई की जांच की मांग की। राणे ने कहा कि ऑनलाइन सट्टा लगवाड़ी में राजनीतिक संरक्षण की जानकारी मिल रही है। वरुण सरदेसाई का नाम सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों से रुपए मांगते हैं। विवादित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को सरदेसाई से ताकत मिलती थी। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहकर जांच के आदेश देने से इनकार कर दिया कि अभी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है। योग्य जानकारी मिलने पर ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है।

Created On :   29 Dec 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story