उर्मिला मातोंडकर ने कहा - देश में राजनीतिक माहौल नकारात्मक, ऐसे में विचार जरूरी    

Consideration is necessary in negative environment - Urmila
उर्मिला मातोंडकर ने कहा - देश में राजनीतिक माहौल नकारात्मक, ऐसे में विचार जरूरी    
उर्मिला मातोंडकर ने कहा - देश में राजनीतिक माहौल नकारात्मक, ऐसे में विचार जरूरी    

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस नेता व अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा है कि, देश मेें राजनीतिक माहौल एकदम नकारात्मक है। नकारात्मकता के माहौल पर हमें गहनता के साथ विचार करना होगा। उन्होंने भावनात्मक सवाल भी किया कि, नफरत व द्वेष की जगह सकारात्मकता व सद्भाव लाने का काम कौन करेगा। कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर आधारित ‘आजादी से आजादी की ओर’ नाटक का गुरुवार को देशपांडे सभागृह में मंचन हुआ। मातोंडकर प्रमुखता से उपस्थित थीं। नाटक मंचन के बाद उन्होंने कहा कि, देश की धमनी में कांग्रेस का खून बह रहा है। देश को तकनीकी देनेवाली कांग्रेस की विचारधारा पर विरोधक वॉट्सएप व अन्य माध्यमों से प्रहार कर रहे हैं। 11 वर्ष तक कारागृह में रहकर देश को विकास की राह पर अग्रसर करने वाले पं. जवाहरलाल नेहरू के विषय में भ्रामक खबरें फैलायी जा रही हैं। कतार में खड़े रहकर चिल्लाने वाला एकाध बार लोगों का ध्यान खींच सकता है, लेकिन हर किसी का चिल्लाना, रोना सत्य नहीं रहता है। चमकने वाली हर पीली चीज सोना नहीं हो सकती है।

देशपांडे सभागृह में हुआ "आजादी से आजादी की ओर' नाटक का मंचन

इस संबंध में लोगों को अंतर्मुख होकर विचार करने की आवश्यकता है। भारत व  पाकिस्तान एक ही समय में स्वतंत्र हुए, लेकिन भारत महासत्त्ता बनने की राह पर है। मातोंडकर ने यह भी कहा कि, मन की कुछ बातें लोगों को बतानी थीं। देश के लिए कुछ करना था, इसलिए राजनीति में आयी। राजनीतिक सफर में लोगों से प्रेम व आशीर्वाद बनाए रखने का आह्वान भी उन्होंने किया। नाटक की संकल्पना नरेंद्र जिचकार की है। नाटक के माध्यम से कांग्रेस व कांग्रेस नेतृत्व के संबंध में उठाए गए सवालों का जवाब देन का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश कार्याध्यक्ष मुजफफर हुसैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
 

Created On :   23 Aug 2019 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story