रश्मि शुक्ला-परमबीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार  

Consideration of legal action against Rashmi Shukla-Parambir Singh
रश्मि शुक्ला-परमबीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार  
रश्मि शुक्ला-परमबीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार का गुस्सा अधिकारियों पर फुटा है। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने विपक्ष तक जानकारी पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कैबिनेट बैठक में फोन टैपिंग मामले में खुफिया विभाग की पूर्व आयुक्त रश्मी शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी। 

करीब तीन घंटे तक चली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आरोपों से घिरे गृहमंत्री अनिल देशमुख भी पहुंचे। उन्होंने आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कुछ अधिकारियों की कार्य प्रणाली की आलोचना की। बैठक के बाद राज्य के अल्पसंख्यक कल्य़ाण मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में गृहमंत्री देशमुख ने सारी बातों से अवगत कराया। मलिक ने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार बैठक में गृह निर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने रश्मि शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शुक्ला ने महा विकास आघाडी सरकार को बदनाम करने की साजिश की है। बाद में आव्हाड ने ट्विट कर कहा कि रश्मि शुक्ला ने बगैर अनुमति के फोन टेप किए। फोन टैपिंगे के लिए शुक्ला ने गृह विभाग के सचिव की अनुमति नहीं ली थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कैबिनेट बैठक में कहा कि ऐसे ही फोन टेप होते रहे तो हम काम कैसे करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ अधिकारियों को समझने में हमसे चुक हो गई।  

कैबिनेट की बैठक के बाद जंयत पाटील, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे पाटील, छगन भुजबल, जीतेंद्र आव्हाड, नवाब मलिक, सुभाष देसाई मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पहुंचे। राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी को भी इस बैठक में बुलाया गया था। सूत्रों क अनुसार रश्मी शुक्ला व परमबीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विकल्पों पर चर्चा की गई।      

Created On :   24 March 2021 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story